कविता

चलेया – Chaleya Lyrics In Hindi

“चलेया” 2023 की प्रसिद्ध फ़िल्म जवान का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने व संगीतबद्ध किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने। कुमार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान, नयनतारा, विजय सेतुपति और संजय दत्त ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें चलेया के बोल हिंदी में (Chaleya lyrics in Hindi)–

“चलेया” लिरिक्स

इश्क़ में दिल बना है
इश्क़ में दिल फ़ना है हो
मिटा दे या बना दे
मैंने तुझको चुना है हो हो

तेरे सारे रंग ओढ़ के ढंग ओढ़ के
तेरा हुआ मैं सबको छोड़ के हो हो
इश्क़ नी करना नाप तोल के राज़ खोल के
आया हूँ मैं सबको बोल के हो

ओ मैं तां चलेया तेरी ओर
तेरा चलेया है ज़ोर
तेरा होया मैं यार वे
भूलेया ऐ संसार वे

चलेया तेरी ओर
तेरा चलेया है ज़ोर
तेरा होया मैं यार वे
भूलेया ऐ संसार वे

जग तेरे लिए छोड़िया
दिल तेरे संग जोड़िया
अब तेरा मैं तो हो गया
पाके तुझे मैं खो गया

जग तेरे लिए छोड़िया
दिल तेरे संग जोड़िया
अब तेरा मैं तो हो गया
पाके तुझे मैं खो गया
खो गया हाँ

इश्क़ में दिल बना है
इश्क़ में दिल फ़ना है ओ हो हो
हंसा दे या रुला दे
मैंने तुझको चुना है ओ हो हो

दुनिया कहती इश्क़ भूल है बेफ़िजूल है
हमको तो दिल से कबूल है ओ हो हो
तुझमें दिखता रब का नूर है एक सुरूर है
तू है अपना ये गुरूर है ओ हो हो

वे मैं तां चलेया तेरी ओर
तेरा चलेया है ज़ोर
तेरी होयी मैं यार वे
भूलेया ऐ संसार वे

चलेया तेरी ओर
तेरा चलेया है ज़ोर
तेरी होयी मैं यार वे
भूलेया ऐ संसार वे

तू इश्क़-ए-ख़्वाब ख़्वाब सा है
मेरा बेहिसाब सा है
तेरे लब चूमलूं मैं
उर्दू की किताब सा है

इश्क़-ए-ख़्वाब ख़्वाब सा है
मेरा बेहिसाब सा है
तेरे लब चूमलूं मैं
उर्दू की किताब सा है

जग तेरे लिए छोड़िया
इश्क़ में दिल फ़ना है
दिल तेरे संग जोड़िया
इश्क़ में दिल फ़ना है हो हो

अब तेरा मैं तो हो गया
पाके तुझे मैं खो गया
जग तेरे लिए छोड़िया
मिटा दे या बना दे
दिल तेरे संग जोड़िया
मैंने तुझको चुना है हो हो

पाके तुझे मैं खो गया
खो गया हाँ

“चलेया” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मजवान
वर्ष2023
गायक / गायिकाअरिजीत सिंह, शिल्पा राव
संगीतकारअनिरुद्ध रविचंदर
गीतकारकुमार
अभिनेता / अभिनेत्रीशाहरुख़ ख़ान, नयनतारा, विजय सेतुपति, संजय दत्त

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम चलेया गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Chaleya रोमन में-

Chaleya Lyrics in Hindi

iśka़ meṃ dila banā hai
iśka़ meṃ dila pha़nā hai ho
miṭā de yā banā de
maiṃne tujhako cunā hai ho ho

tere sāre raṃga oḍha़ ke ḍhaṃga oḍha़ ke
terā huā maiṃ sabako choḍa़ ke ho ho
iśka़ nī karanā nāpa tola ke rāja़ khola ke
āyā hū~ maiṃ sabako bola ke ho

o maiṃ tāṃ caleyā terī ora
terā caleyā hai ja़ora
terā hoyā maiṃ yāra ve
bhūleyā ai saṃsāra ve

caleyā terī ora
terā caleyā hai ja़ora
terā hoyā maiṃ yāra ve
bhūleyā ai saṃsāra ve

jaga tere lie choḍa़iyā
dila tere saṃga joḍa़iyā
aba terā maiṃ to ho gayā
pāke tujhe maiṃ kho gayā

jaga tere lie choḍa़iyā
dila tere saṃga joḍa़iyā
aba terā maiṃ to ho gayā
pāke tujhe maiṃ kho gayā
kho gayā hā~

iśka़ meṃ dila banā hai
iśka़ meṃ dila pha़nā hai o ho ho
haṃsā de yā rulā de
maiṃne tujhako cunā hai o ho ho

duniyā kahatī iśka़ bhūla hai bepha़ijūla hai
hamako to dila se kabūla hai o ho ho
tujhameṃ dikhatā raba kā nūra hai eka surūra hai
tū hai apanā ye gurūra hai o ho ho

ve maiṃ tāṃ caleyā terī ora
terā caleyā hai ja़ora
terī hoyī maiṃ yāra ve
bhūleyā ai saṃsāra ve

caleyā terī ora
terā caleyā hai ja़ora
terī hoyī maiṃ yāra ve
bhūleyā ai saṃsāra ve

tū iśka़-e-kha़vāba kha़vāba sā hai
merā behisāba sā hai
tere laba cūmalūṃ maiṃ
urdū kī kitāba sā hai

iśka़-e-kha़vāba kha़vāba sā hai
merā behisāba sā hai
tere laba cūmalūṃ maiṃ
urdū kī kitāba sā hai

jaga tere lie choḍa़iyā
iśka़ meṃ dila pha़nā hai
dila tere saṃga joḍa़iyā
iśka़ meṃ dila pha़nā hai ho ho

aba terā maiṃ to ho gayā
pāke tujhe maiṃ kho gayā
jaga tere lie choḍa़iyā
miṭā de yā banā de
dila tere saṃga joḍa़iyā
maiṃne tujhako cunā hai ho ho

pāke tujhe maiṃ kho gayā
kho gayā hā~

Facts about the Song

FilmJawan
Year2023
SingerArijit Singh, Shilpa Rao
MusicAnirudh Ravichander
LyricsKumaar
ActorsShah Rukh Khan, Nayanthara, Vijay Sethupathi, Sanjay Dutt

We hope you liked the lyrics of Chaleya song in Hindi Roman / English script.

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!