स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्री प्रमदादास मित्र को लिखित (12 अगस्त, 1888)
(स्वामी विवेकानंद का श्री प्रमदादास मित्र को लिखा गया पत्र)
वृन्दावन,
१२ अगस्त, १८८८
मान्यवर,
अयोध्या से मैं वृन्दावन धाम में आ गया हूँ और काला बाबू के कुंज में ठहरा हूँ। शहर में मन संकुचित रहता है। सुना है, राधाकुण्ड आदि स्थान मनोरम हैं, परन्तु वे शहर से कुछ दूर हैं। मेरा विचार बहुत शीघ्र हरिद्वार जाने का है। यदि आपकी वहाँ किसीसे पहचान हो, तो कृपा करके उन्हें आप एक परिचय-पत्र मेरे लिए लिख दें। आप यहाँ कब आयेंगे? कृपया शीघ्र उत्तर दीजिए।
आपका,
नरेन्द्रनाथ1
- स्वामी विवेकानंद जी का पूर्वाश्रम का नाम श्री नरेन्द्रनाथ दत्त था।