धर्म

भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है – Bheegi Palko Ne Shyam Pukara Hai Lyrics

पढ़ें “भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है” लिरिक्स

भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है,
कहा हो बाबा श्याम ओ मुझे तेरा सहारा है,
भीगी पलकों ने श्याम पुकारा है,

दरबार निराला है बाबा दिल वाला है,
बस तुमसे मांगे ये तू देने वाला है,
जो जग से हार गये उसे तुमने तारा है,
भीगी पलको ने श्याम पुकारा है,

गिरते को उठा ते हो हारे को जिताते हो,
भक्तो के सारे गम तुम पल में मिटते हो,
मजधार में नइयाँ है ओ बड़ी दूर किनारा है,
भीगी पलको ने श्याम पुकारा है,

कब तक रोये गे कब तक रुलाओ गे,
तुम्हे तरस नहीं आता हमे कितना सताओ गे,
निर्बल की किस्मत को हारो की किस्मत को तुम ने ही सवारा है,
भीगी पलको ने श्याम पुकारा है,

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें भजन रोमन में-

Read Bheegi Palko Ne Shyam Pukara Hai Lyrics

bhīgī palakoṃ ne śyāma pukārā hai,
kahā ho bābā śyāma o mujhe terā sahārā hai,
bhīgī palakoṃ ne śyāma pukārā hai,

darabāra nirālā hai bābā dila vālā hai,
basa tumase māṃge ye tū dene vālā hai,
jo jaga se hāra gaye use tumane tārā hai,
bhīgī palakoṃ ne śyāma pukārā hai,

girate ko uṭhā te ho hāre ko jitāte ho,
bhakto ke sāre gama tuma pala meṃ miṭate ho,
majadhāra meṃ naiyā~ hai o baḍa़ī dūra kinārā hai,
bhīgī palakoṃ ne śyāma pukārā hai,

kaba taka roye ge kaba taka rulāo ge,
tumhe tarasa nahīṃ ātā hame kitanā satāo ge,
nirbala kī kismata ko hāro kī kismata ko tuma ne hī savārā hai,
bhīgī palakoṃ ne śyāma pukārā hai,

यह भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिरमैं फिर से खाटू आ गयागजब मेरे खाटू वालेरींगस के मोड़ पे पर तुझपे भरोसा हैहारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैश्याम संग प्रीतचलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया हैश्याम बाबा की आरतीखाटू श्याम चालीसाजय श्री श्याम बोलोश्याम चौरासी

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!