भुला देना मुझे – Bhoola Dena Mujhe Lyrics In Hindi
“भुला देना मुझे” 2013 की प्रसिद्ध फ़िल्म आशिकी 2 का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मुस्तफा ज़ाहिद कुमार ने व संगीतबद्ध किया है जीत गांगुली ने। इरशाद क़ामिल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर , शाद रंधावा और महेश ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें भुला देना मुझे के बोल हिंदी में (Bhoola Dena Mujhe lyrics in Hindi)–
“भुला देना मुझे” लिरिक्स
भुला देना मुझे
है अलविदा तुझे
तुझे जीना है मेरे बिना
सफ़र ये तेरा, ये रास्ता तेरा
तुझे जीना है मेरे बिना
हो तेरी सारी शोहरतें है ये दुआ
तुझी पे सारी रहमतें है ये दुआ
तुझे जीना है…
तू ही है किनारा तेरा
तू ही तो सहारा तेरा
तू ही है तराना कल का
तू ही तो फ़साना कल का
ख़ुद पे यकीं तू करना
बनना तू अपना ख़ुदा
फिज़ा की शाम हूँ मैं
तू है नयी सुबह
तुझे जीना है..
खिलेंगी जहाँ बहारें सभी
मुझे तू वहाँ पायेगा
रहेंगी जहाँ हमारी वफ़ा
मुझे तू वहाँ पायेगा
मिलूँगा मैं इस तरह वादा रहा
रहूँगा संग मैं सदा वादा रहा
तुझे जीना है…
भुला देना मुझे…
“भुला देना मुझे” गीत से जुड़े तथ्य
फिल्म | आशिकी 2 |
वर्ष | 2013 |
गायक / गायिका | मुस्तफा ज़ाहिद |
संगीतकार | जीत गांगुली |
गीतकार | इरशाद क़ामिल |
अभिनेता / अभिनेत्री | आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर , शाद रंधावा, महेश ठाकुर |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम भुला देना मुझे गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Bhoola Dena Mujhe Lyrics रोमन में-
Bhoola Dena Mujhe Lyrics in Hindi
bhulā denā mujhe
hai alavidā tujhe
tujhe jīnā hai mere binā
sapha़ra ye terā, ye rāstā terā
tujhe jīnā hai mere binā
ho terī sārī śoharateṃ hai ye duā
tujhī pe sārī rahamateṃ hai ye duā
tujhe jīnā hai…
tū hī hai kinārā terā
tū hī to sahārā terā
tū hī hai tarānā kala kā
tū hī to pha़sānā kala kā
kha़uda pe yakīṃ tū karanā
bananā tū apanā kha़udā
phija़ā kī śāma hū~ maiṃ
tū hai nayī subaha
tujhe jīnā hai..
khileṃgī jahā~ bahāreṃ sabhī
mujhe tū vahā~ pāyegā
raheṃgī jahā~ hamārī vapha़ā
mujhe tū vahā~ pāyegā
milū~gā maiṃ isa taraha vādā rahā
rahū~gā saṃga maiṃ sadā vādā rahā
tujhe jīnā hai…
bhulā denā mujhe…
Facts about the Song
Film | Aashiqui 2 |
Year | 2013 |
Singer | Mustafa Zahid |
Music | jeet ganguly |
Lyrics | Irshad Qamil |
Actors | Aditya Roy Kapoor, Shraddha Kapoor, Shaad Randhawa, Mahesh Thakur |