कविता

जमनापार – Jamnapaar Lyrics in Hindi – Dream Girl 2

“जमनापार” 2023 की प्रसिद्ध फ़िल्म ड्रीम गर्ल 2 का गाना है। इसे सुरों से सजाया है नेहा कक्कड़ ने व संगीतबद्ध किया है मीत ब्रोस ने। कुमार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, परेश रावल और विजय राज़ ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें जमनापार के बोल हिंदी में (Jamnapaar lyrics in Hindi)–

“जमनापार” लिरिक्स

इश्क़ की चोबारा
पे बैठी हूँ तैयार
अरे क्या करूँ अकेली
मेरे सैयाँ जमनापार

Hmm Hmm Hmm भेजे लाखो DM
ओ वैनिश मोड पेया
पर वो तो नहीं Reply
अरे मैं तो गई हार

मेरी आँखों को हर पल
रहता है इंतज़ार

इफ़ यू आर माय यार
आजा करले मुझसे प्यार
इफ़ यू आर माय यार
आजा करले मुझसे प्यार

अगर तूने नहीं आना
ले चल मुझको जमना पार

तेरे संग है मौसम गुलाबी सा
लम्हा लम्हा जैसे शराबी सा
हदों में रह कर न कर मोहब्बत तू
इश्क़ होने दे बेहिसाबी सा

रुके रुके से दिल की
बढ़ जाने दे रफ़्तार
जैसे मैं हूँ तू भी
अब हो जा बेकरार

ज़रा सी दूरी भी
मुझको लगती To Much Far
To Much Fire

Umm इफ़ यू आर माय यार
आजा करले मुझसे प्यार
इफ़ यू आर माय यार
आजा करले मुझसे प्यार

अगर तूने नहीं आना
ले चल मुझको जमना पार

ओ ले चल मुझको जमनापार
ले चल ले चल जमनापार
बेबी ले चल मुझको जमनापार
मुझको ले चल जमनापार

“जमनापार” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मड्रीम गर्ल 2
वर्ष2023
गायक / गायिकानेहा कक्कड़
संगीतकारमीत ब्रोस
गीतकारकुमार
अभिनेता / अभिनेत्रीअनन्या पांडे, आयुष्मान खुराना, परेश रावल, विजय राज़

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम जमनापार गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Jamnapaar रोमन में-

Jamnapaar Lyrics in Hindi

iśka़ kī cobārā
pe baiṭhī hū~ taiyāra
are kyā karū~ akelī
mere saiyā~ jamanāpāra

Hmm Hmm Hmm bheje lākho DM
o vainiśa moḍa peyā
para vo to nahīṃ Reply
are maiṃ to gaī hāra

merī ā~khoṃ ko hara pala
rahatā hai iṃtaja़āra

ipha़ yū āra māya yāra
ājā karale mujhase pyāra
ipha़ yū āra māya yāra
ājā karale mujhase pyāra

agara tūne nahīṃ ānā
le cala mujhako jamanā pāra

tere saṃga hai mausama gulābī sā
lamhā lamhā jaise śarābī sā
hadoṃ meṃ raha kara na kara mohabbata tū
iśka़ hone de behisābī sā

ruke ruke se dila kī
baḍha़ jāne de rapha़tāra
jaise maiṃ hū~ tū bhī
aba ho jā bekarāra

ja़rā sī dūrī bhī
mujhako lagatī To Much Far
To Much Fire

Umm ipha़ yū āra māya yāra
ājā karale mujhase pyāra
ipha़ yū āra māya yāra
ājā karale mujhase pyāra

agara tūne nahīṃ ānā
le cala mujhako jamanā pāra

o le cala mujhako jamanāpāra
le cala le cala jamanāpāra
bebī le cala mujhako jamanāpāra
mujhako le cala jamanāpāra

Facts about the Song

FilmDream Girl 2
Year2023
SingerNeha Kakkar
MusicMeet Bros
LyricsKumaar
ActorsAnanya Pandey, Ayushmann Khurrana, Paresh Rawal, Vijay Raaz

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!