कविता

करवा चौथ का दिन – Karwa Chouth Ka Din Lyrics

करवा चौथ का दिन आया,
चंदा अम्बर पे छाया है।
सज धज के अपनी सजनी का,
रूप सांवरिया को भाया है॥

मेरे साजना मेरी उम्र भी,
लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना,
मेरे साजना॥

मेरे हाथों में संग मेहंदी के,
रंग तेरा सजता ।
चाँद जो देखूं छलनी के पीछे,
चेहरा तेरा दीखता॥

मेरे साजना,
मेरे साजना, मेरी उम्र भी,
लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना,
मेरे साजन॥

तेरी पसंद की चूड़ी पहनी,
तेरे नाम की मेहंदी रचाई ।
तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी,
तेरी याद की बिंदिया लगाईं॥

तेरी पसंद की चूड़ी पहनी,
तेरे नाम की मेहंदी रचाई ।
तेरी प्रीत की चुनर ओढ़ी,
तेरी याद की बिंदिया लगाईं ॥

मेरे साजना,
मेरे साजना मेरी उम्र भी,
लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना,
मेरे साजना॥

करवाचौथ का दिन आया,
चंदा अम्बर पे छाया है ।
सज धज के अपनी सजनी का,
रूप सांवरिया को भाया है॥

तेरी ही धुन मैं गाऊं,
मैं सातों जनम तुझे पाऊं ।
जब जब धरती पे आऊं,
तेरी ही दुल्हन बन जाऊं॥

तेरी ही धुन मैं गाऊं,
मैं सातों जनम तुझे पाऊं ।
जब जब धरती पे आऊं,
तेरी ही दुल्हन बन जाऊं॥

मेरे साजना,
मेरे साजना मेरी उम्र भी,
लग जाए तुझको ।
दुआएं माँगे कंगना,
मेरे साजना॥

करवा चौथ का दिन आया,
चंदा अम्बर पे छाया है ।
सज धज के अपनी सजनी का,
रूप सांवरिया को भाया है॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम करवा चौथ का दिन गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Karwa Chouth Ka Din Lyrics

karavā cautha kā dina āyā,
caṃdā ambara pe chāyā hai।
saja dhaja ke apanī sajanī kā,
rūpa sāṃvariyā ko bhāyā hai॥

mere sājanā merī umra bhī,
laga jāe tujhako ।
duāeṃ mā~ge kaṃganā,
mere sājanā॥

mere hāthoṃ meṃ saṃga mehaṃdī ke,
raṃga terā sajatā ।
cā~da jo dekhūṃ chalanī ke pīche,
ceharā terā dīkhatā॥

mere sājanā,
mere sājanā, merī umra bhī,
laga jāe tujhako ।
duāeṃ mā~ge kaṃganā,
mere sājana॥

terī pasaṃda kī cūड़ī pahanī,
tere nāma kī mehaṃdī racāī ।
terī prīta kī cunara oढ़ī,
terī yāda kī biṃdiyā lagāīṃ॥

terī pasaṃda kī cūड़ī pahanī,
tere nāma kī mehaṃdī racāī ।
terī prīta kī cunara oढ़ī,
terī yāda kī biṃdiyā lagāīṃ ॥

mere sājanā,
mere sājanā merī umra bhī,
laga jāe tujhako ।
duāeṃ mā~ge kaṃganā,
mere sājanā॥

karavā cautha kā dina āyā,
caṃdā ambara pe chāyā hai ।
saja dhaja ke apanī sajanī kā,
rūpa sāṃvariyā ko bhāyā hai॥

terī hī dhuna maiṃ gāūṃ,
maiṃ sātoṃ janama tujhe pāūṃ ।
jaba jaba dharatī pe āūṃ,
terī hī dulhana bana jāūṃ॥

terī hī dhuna maiṃ gāūṃ,
maiṃ sātoṃ janama tujhe pāūṃ ।
jaba jaba dharatī pe āūṃ,
terī hī dulhana bana jāūṃ॥

mere sājanā,
mere sājanā merī umra bhī,
laga jāe tujhako ।
duāeṃ mā~ge kaṃganā,
mere sājanā॥

karavā cautha kā dina āyā,
caṃdā ambara pe chāyā hai ।
saja dhaja ke apanī sajanī kā,
rūpa sāṃvariyā ko bhāyā hai॥

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!