धर्म

मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा – Meri Jholi Bhar Dijiye Shyam Baba Lyrics

मेरी झोली भर दीजिये,
श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये,
श्याम बाबा॥

मैं आया हूँ शरण तुम्हारी,
मुझको गले लगाना,
सारी दुनिया ने ठुकराया,
तुम तो अपना बनाना,
सिर हाथ रख दीजिये,
श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये,
श्याम बाबा॥

मैं हूँ तेरे दर का भिखारी,
छोड़ तुझे कहाँ जाऊं,
तू ही मेरा इष्ट देव है,
तेरी महिमा गाऊं,
अपनी शरण में लीजिये,
श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये,
श्याम बाबा॥

सारी दुनिया छोड़ के बाबा,
आया तुझे मनाने,
तू जाने या मैं जानू,
इसे और कोई ना जाने,
मेरी अर्जी सुन लीजिये,
श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये,
श्याम बाबा॥

जबसे तेरा साथ मिला,
खुशियां ही खुशियां छायी,
बनवारी सूने जीवन में,
बजने लगी शहनाई,
मेरा दुःख हर लीजिये,
श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये,
श्याम बाबा॥

मेरी झोली भर दीजिये,
श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये,
श्याम बाबा॥

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें खाटू श्याम भजन रोमन में-

Meri Jholi Bhar Dijiye Shyam Baba Lyrics

merī jholī bhara dījiye,
śyāma bābā,
merā kāma kara dījiye,
śyāma bābā॥

maiṃ āyā hū~ śaraṇa tumhārī,
mujhako gale lagānā,
sārī duniyā ne ṭhukarāyā,
tuma to apanā banānā,
sira hātha rakha dījiye,
śyāma bābā,
merā kāma kara dījiye,
śyāma bābā॥

maiṃ hū~ tere dara kā bhikhārī,
choड़ tujhe kahā~ jāūṃ,
tū hī merā iṣṭa deva hai,
terī mahimā gāūṃ,
apanī śaraṇa meṃ lījiye,
śyāma bābā,
merā kāma kara dījiye,
śyāma bābā॥

sārī duniyā choḍa़ ke bābā,
āyā tujhe manāne,
tū jāne yā maiṃ jānū,
ise aura koī nā jāne,
merī arjī suna lījiye,
śyāma bābā,
merā kāma kara dījiye,
śyāma bābā॥

jabase terā sātha milā,
khuśiyāṃ hī khuśiyāṃ chāyī,
banavārī sūne jīvana meṃ,
bajane lagī śahanāī,
merā duḥkha hara lījiye,
śyāma bābā,
merā kāma kara dījiye,
śyāma bābā॥

merī jholī bhara dījiye,
śyāma bābā,
merā kāma kara dījiye,
śyāma bābā॥

यह भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिरमैं फिर से खाटू आ गयागजब मेरे खाटू वालेभीगी पलकों ने श्याम पुकारा हैरींगस के मोड़ पे पर तुझपे भरोसा हैहारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैश्याम संग प्रीतचलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया हैश्याम बाबा की आरतीखाटू श्याम चालीसामैं लाड़ला खाटू वालेश्री श्याम स्तुतिजय श्री श्याम बोलोतीन बाण के धारी

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!