धर्म

मुझे खाटू बुलाया है – Mujhe Khatu Bulaya Hai Lyrics

मुझे खाटू बुलाया है,
मुझको बधाई दो सभी,
बाबा श्याम ने बुलाया है,
मुझें खाटू बुलाया है,
मुझको रोको ना कोई,
बाबा श्याम ने बुलाया है ॥

मैं निशान उठाऊंगा,
मैं निशान उठाऊंगा,
रींगस से पैदल चलकर के,
बाबा श्याम को चढ़ाऊंगा ॥

तोरण द्वार जब पहुंचूंगा,
तोरण द्वार जब पहुंचूंगा,
शीश झुकाकर सांवरे,
तेरे चरणों को चूमूंगा ॥

लम्बी लम्बी कतारें है,
लम्बी लम्बी कतारें है,
हमको जीता दो सांवरे,
हम भी दुनिया से हारे है ॥

बड़ी दूर से आया हूँ,
एक फूल मैं लाया हूँ,
इसे स्वीकार कर लो,
सच्ची भावना से लाया हूँ ॥

मैं जल्दी आऊंगा,
मैं जल्दी आऊंगा,
काम बनाना सांवरे,
तेरा शुकर मनाऊंगा,
तेरे भजनो को गाऊंगा ॥

मुझे खाटू बुलाया है,
मुझको बधाई दो सभी,
बाबा श्याम ने बुलाया है,
मुझें खाटू बुलाया है,
मुझको रोको ना कोई,
बाबा श्याम ने बुलाया है ॥

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मुझे खाटू बुलाया है भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें खाटू श्याम भजन रोमन में-

Read Mujhe Khatu Bulaya Hai Lyrics

mujhe khāṭū bulāyā hai,
mujhako badhāī do sabhī,
bābā śyāma ne bulāyā hai,
mujheṃ khāṭū bulāyā hai,
mujhako roko nā koī,
bābā śyāma ne bulāyā hai ॥

maiṃ niśāna uṭhāūṃgā,
maiṃ niśāna uṭhāūṃgā,
rīṃgasa se paidala calakara ke,
bābā śyāma ko caढ़āūṃgā ॥

toraṇa dvāra jaba pahuṃcūṃgā,
toraṇa dvāra jaba pahuṃcūṃgā,
śīśa jhukākara sāṃvare,
tere caraṇoṃ ko cūmūṃgā ॥

lambī lambī katāreṃ hai,
lambī lambī katāreṃ hai,
hamako jītā do sāṃvare,
hama bhī duniyā se hāre hai ॥

baड़ī dūra se āyā hū~,
eka phūla maiṃ lāyā hū~,
ise svīkāra kara lo,
saccī bhāvanā se lāyā hū~ ॥

maiṃ jaldī āūṃgā,
maiṃ jaldī āūṃgā,
kāma banānā sāṃvare,
terā śukara manāūṃgā,
tere bhajano ko gāūṃgā ॥

mujhe khāṭū bulāyā hai,
mujhako badhāī do sabhī,
bābā śyāma ne bulāyā hai,
mujheṃ khāṭū bulāyā hai,
mujhako roko nā koī,
bābā śyāma ne bulāyā hai ॥

यह भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिरमैं फिर से खाटू आ गयातीन बाण के धारीगजब मेरे खाटू वालेभीगी पलकों ने श्याम पुकारा हैरींगस के मोड़ पे पर तुझपे भरोसा हैहारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा हैश्याम संग प्रीतचलो बुलावा आया है बाबा ने बुलाया हैश्याम बाबा की आरतीखाटू श्याम चालीसामैं लाड़ला खाटू वालेश्री श्याम

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!