सूरह क़ुरैश हिंदी में – सूरह 106
शुरू अल्लाह के नाम से जो बड़ा मेहरबान, निहायत रहम वाला है।
इस वास्ते कि क्रैश मानूस (अभ्यस्त) हुए, जाड़े और गर्मी के सफ़र से मानूस। तो उन्हें चाहिए कि इस घर के रब की इबादत करें जिसने उन्हें भूख में खाना दिया और ख़ौफ़ से उन्हें अम्न दिया। (1-4)