कविता

तेरी दीवानी – Teri Deewani Lyrics

पढ़ें “तेरी दीवानी” लिरिक्स

प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी
हो गई मैं मतवारी
बल-बल जाऊँ अपने पिया को
हे मैं जाऊँ वारी-वारी
मोहे सुध बुध ना रही तन मन की
ये तो जाने दुनिया सारी
बेबस और लाचार फिरूँ मैं
हारी मैं दिल हारी
हारी मैं दिल हारी

तेरे नाम से जी लूँ
तेरे नाम से मर जाऊँ
तेरी जान के सदके में कुछ ऐसा कर जाऊँ
तूने क्या कर डाला, मर गयी मैं, मिट गयी मैं
हो जी हाँ जी
हो गयी मैं
तेरी दीवानी

इश्क जुनूँ जब हद से बढ़ जाए
हँसते-हँसते आशिक सूली चढ़ जाए
इश्क का जादू सर चढ़कर बोले
खूब लगा लो पहरे रस्ते रब खोले
यही इश्क दी मर्ज़ी है
यही रब दी मर्ज़ी है
तेरे बिन जीना कैसा
हाँ खुदगर्ज़ी है
तूने क्या…

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तेरी दीवानी (ailash kher teri deewani) गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह गीत रोमन में-

Read Teri Deewani Lyrics

prīta kī lata mohe aisī lāgī
ho gaī maiṃ matavārī
bala-bala jāū~ apane piyā ko
he maiṃ jāū~ vārī-vārī
mohe sudha budha nā rahī tana mana kī
ye to jāne duniyā sārī
bebasa aura lācāra phirū~ maiṃ
hārī maiṃ dila hārī
hārī maiṃ dila hārī

tere nāma se jī lū~
tere nāma se mara jāū~
terī jāna ke sadake meṃ kucha aisā kara jāū~
tūne kyā kara ḍālā, mara gayī maiṃ, miṭa gayī maiṃ
ho jī hā~ jī
ho gayī maiṃ
terī dīvānī

iśka junū~ jaba hada se baḍha़ jāe
ha~sate-ha~sate āśika sūlī caḍha़ jāe
iśka kā jādū sara caḍha़kara bole
khūba lagā lo pahare raste raba khole
yahī iśka dī marja़ī hai
yahī raba dī marja़ī hai
tere bina jīnā kaisā
hā~ khudagarज़ī hai
tūne kyā…

यह भी पढ़ें

मनसूबऑब्सेस्सेड लिरिक्सगानीचाँद बालियांगुमसुम गुमसुमपिया बसंती रेमधानीयांदीवानीतोसे नैना लागेखाबमैंने पायल है छनकाईमेरी चूनर उड़ उड़ जाएबलेनसिआगाओ बेदरदेयाप्यारक्या लोगे तुम

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!