कविता

तू है शीतल धारा – Tu Hai Sheetal Dhara Lyrics In Hindi

“तू है शीतल धारा” 2023 की प्रसिद्ध फ़िल्म आदिपुरुष का गाना है। इसे सुरों से सजाया है सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने व संगीतबद्ध किया है अजय-अतुल ने। मनोज मुन्ताशिर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और अमिताभ बच्चन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तू है शीतल धारा के बोल हिंदी में (Tu Hai Sheetal Dhara lyrics in Hindi)–

“तू है शीतल धारा” लिरिक्स

तू है शीतल धारा
तेरे संग संग बहती हूं
मैं कब से
जब से नभ में तारे
मैं तेरी मैं तेरी
हूं तब से

जहां तेरा पग फेरा
वही मधुबन है मेरा
मुझे प्राणों से बढ़के प्यारा
प्रेम है तेरा
तेरी बरखा झर झर बरसे तो महके
मेरे मन की पाती पाती रे
तू जो संग है रंग ही रंग है ये जीवन
तेरे बिना नहीं जीना साथी रे

तेरे नैनो के वन में
मन खोना ही था
तेरा मेरा यूं मिलना
तो होना ही था
बिन धागे जो बांधे
वो बंधन तू है
मैं जिसका चंदा वो
आंगन तू है

तू पहली है आशा
तू अन्तिम अभिलाषा
मुझे प्राणों से बढ़के प्यारा
प्रेम है तेरा
तेरी बरखा झर झर बरसे तो महके
मेरे मन की पाती पाती रे
तू जो संग है रंग ही रंग है ये जीवन
तेरे बिना नहीं जीना साथी रे

आदिपुरुष से जुड़े तथ्य

फिल्मआदिपुरुष
वर्ष2023
गायक / गायिकासोनू निगम, श्रेया घोषाल
संगीतकारअजय-अतुल
गीतकारमनोज मुन्ताशिर
अभिनेता / अभिनेत्रीप्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तू है शीतल धारा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tu Hai Sheetal Dhara रोमन में-

Tu Hai Sheetal Dhara Lyrics in Hindi

tū hai śītala dhārā
tere saṃga saṃga bahatī hūṃ
maiṃ kaba se
jaba se nabha meṃ tāre
maiṃ terī maiṃ terī
hūṃ taba se

jahāṃ terā paga pherā
vahī madhubana hai merā
mujhe prāṇoṃ se baḍha़ke pyārā
prema hai terā
terī barakhā jhara jhara barase to mahake
mere mana kī pātī pātī re
tū jo saṃga hai raṃga hī raṃga hai ye jīvana
tere binā nahīṃ jīnā sāthī re

tere naino ke vana meṃ
mana khonā hī thā
terā merā yūṃ milanā
to honā hī thā
bina dhāge jo bāṃdhe
vo baṃdhana tū hai
maiṃ jisakā caṃdā vo
āṃgana tū hai

tū pahalī hai āśā
tū antima abhilāṣā
mujhe prāṇoṃ se baḍha़ke pyārā
prema hai terā
terī barakhā jhara jhara barase to mahake
mere mana kī pātī pātī re
tū jo saṃga hai raṃga hī raṃga hai ye jīvana
tere binā nahīṃ jīnā sāthī re

Facts about the Song

FilmAdipurush
Year2023
SingerSonu Nigam, Shreya Ghoshal
MusicAjay-Atul
LyricsManoj Muntashir Shukla
ActorsPrabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan, Amitabh Bachchan

यह भी पढ़ें

राम सिया रामजय श्री रामशिवोहमहुप्पा हुईया

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!