धर्म

वो श्री राम है – Woh Shri Ram Hain

पढ़ें “वो श्री राम है” लिरिक्स

स्वामी तीनो लोको के वे आप ही नारायण
देव भी हैं जिनके नाम का हैं करते गायन

इनसे ही धरती इनसे ही सुबह शाम हैं
शंकर जो पूजे भोले के भगवान हैं
कलयुग में जिनका ही नाम चारो धाम है
वो श्री राम हैं।

चरणों में तेरे है मस्तक मेरा
देखो कृपालु श्री रामचन्द्र
तुझमें समाया ये संसार है
तुम ही हो ब्रम्हा तुम ही हो शंकर

करुणामयी तुम कृपा निधान हो
हनुमान जैसे भक्तों का मान हो

भय ना रहे फिर किसी का कभी
जिसकी जुबान पर श्री राम का नाम हो

दिल से जिसने जो तेरे नाम की जगह बनाई हो
तुम हो जहां वहां पे कैसे फिर बुरा हो
ध्यान जिसने तेरा किया कल्याण है

श्री राम हैं…वो श्री राम हैं

काल के चक्र में फ़से
जो राम नाम से परे हैं
मेरे जैसे लाखों ही
जिनके नाम से तारे हैं

जिस जन के सर पे तुम्हारा हाथ है
दुख भी रहे फिर ये कैसी बात है

करुणा के सागर जो
सुख के चारो धाम हैं

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम वो श्री राम है भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह राम भजन रोमन में-

Read Woh Shri Ram Hain Lyrics

svāmī tīno loko ke ve āpa hī nārāyaṇa
deva bhī haiṃ jinake nāma kā haiṃ karate gāyana

inase hī dharatī inase hī subaha śāma haiṃ
śaṃkara jo pūje bhole ke bhagavāna haiṃ
kalayuga meṃ jinakā hī nāma cāro dhāma hai
vo śrī rāma haiṃ।

caraṇoṃ meṃ tere hai mastaka merā
dekho kṛpālu śrī rāmacandra
tujhameṃ samāyā ye saṃsāra hai
tuma hī ho bramhā tuma hī ho śaṃkara

karuṇāmayī tuma kṛpā nidhāna ho
hanumāna jaise bhaktoṃ kā māna ho

bhaya nā rahe phira kisī kā kabhī
jisakī jubāna para śrī rāma kā nāma ho

dila se jisane jo tere nāma kī jagaha banāī ho
tuma ho jahāṃ vahāṃ pe kaise phira burā ho
dhyāna jisane terā kiyā kalyāṇa hai

śrī rāma haiṃ…vo śrī rāma haiṃ

kāla ke cakra meṃ pha़se
jo rāma nāma se pare haiṃ
mere jaise lākhoṃ hī
jinake nāma se tāre haiṃ

jisa jana ke sara pe tumhārā hātha hai
dukha bhī rahe phira ye kaisī bāta hai

karuṇā ke sāgara jo
sukha ke cāro dhāma haiṃ

यह भी पढ़े

हे दुख भंजन मारुती नंदनहमारे साथ श्री रघुनाथमंगल भवन अमंगल हारीराम रक्षा स्तोत्र अर्थ सहित हिंदी मेंराम स्तुतिहमारे साथ श्री रघुनाथआत्मा रामादुनिया चले ना श्री रामराम न मिलेंगे हनुमान के बिनारघुकुल रीत सदा चली आईराम सिया राममेरे घर राम आए हैंराम जपते रहो काम करते रहो

सुरभि भदौरिया

सात वर्ष की छोटी आयु से ही साहित्य में रुचि रखने वालीं सुरभि भदौरिया एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं। अपने स्वर्गवासी दादा से प्राप्त साहित्यिक संस्कारों को पल्लवित करते हुए उन्होंने हिंदीपथ.कॉम की नींव डाली है, जिसका उद्देश्य हिन्दी की उत्तम सामग्री को जन-जन तक पहुँचाना है। सुरभि की दिलचस्पी का व्यापक दायरा काव्य, कहानी, नाटक, इतिहास, धर्म और उपन्यास आदि को समाहित किए हुए है। वे हिंदीपथ को निरन्तर नई ऊँचाइंयों पर पहुँचाने में सतत लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!