आज कल पाँव जमींपर – Aaj Kal Paon Zameen Par Nahi Lyrics in Hindi
“आज कल पाँव जमींपर” 1978 की प्रसिद्ध फ़िल्म घर का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है गुलज़ार ने। राहुल देव बर्मन की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में विनोद मेहरा, रेखा, दिनेश ठाकुर और गोवेर्धन असरानी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज कल पाँव जमींपर के बोल हिंदी में (Aaj Kal Paon Zameen Par Nahi lyrics in Hindi)–
“आज कल पाँव जमींपर” लिरिक्स
आज कल पाँव ज़मीं पर नहीं पड़ते मेरे
बोलो देखा है कभी तुमने मुझे उड़ते हुए
जब भी थामा है तेरा हाथ तो देखा है
लोग कहते हैं के बस हाथ की रेखा है
हमने देखा है दो तक़दीरों को जुड़ते हुए
आज कल पाँव…
नींद सी रहती है, हलका सा नशा रहता है
रात-दिन आँखों में इक चेहरा बसा रहता है
पर लगी आँखों को देखा है कभी उड़ते हुए
आज कल पाँव…
जाने क्या होता है हर बात पे कुछ होता है
दिन में कुछ होता है और रात में कुछ होता है
थाम लेना जो कभी देखो हमें उड़ते हुए
आज कल पाँव…
घर से जुड़े तथ्य
फिल्म | घर |
वर्ष | 1978 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | गुलज़ार |
गीतकार | राहुल देव बर्मन |
अभिनेता / अभिनेत्री | विनोद मेहरा, रेखा, दिनेश ठाकुर, गोवेर्धन असरानी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आज कल पाँव जमींपर गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Kal Paon Zameen Par Nahi रोमन में-
Aaj Kal Paon Zameen Par Nahi Lyrics in Hindi
āja kala pā~va ज़mīṃ para nahīṃ paड़te mere
bolo dekhā hai kabhī tumane mujhe uड़te hue
jaba bhī thāmā hai terā hātha to dekhā hai
loga kahate haiṃ ke basa hātha kī rekhā hai
hamane dekhā hai do taक़dīroṃ ko juड़te hue
āja kala pā~va…
nīṃda sī rahatī hai, halakā sā naśā rahatā hai
rāta-dina ā~khoṃ meṃ ika ceharā basā rahatā hai
para lagī ā~khoṃ ko dekhā hai kabhī uड़te hue
āja kala pā~va…
jāne kyā hotā hai hara bāta pe kucha hotā hai
dina meṃ kucha hotā hai aura rāta meṃ kucha hotā hai
thāma lenā jo kabhī dekho hameṃ uड़te hue
āja kala pā~va…
Facts about the Film
Film | Ghar |
Year | 1978 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Gulzar |
Lyrics | Rahul Dev Burman |
Actors | Vinod Mehra, Rekha, Dinesh Thakur, Govardhan Asrani |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान