आजा आजा मैं हूँ – Aaja Aaja Main Hoon Pyar Tera Lyrics in Hindi
“आजा आजा मैं हूँ” 1966 की प्रसिद्ध फ़िल्म तीसरी मंज़िल का गाना है। इसे सुरों से सजाया है आशा भोंसले और मोहम्मद रफ़ी ने व संगीतबद्ध किया है राहुल देव बर्मन ने। मजरुह सुल्तानपुरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शम्मी कपूर, आशा पारेख, प्रेम चोपड़ा और प्रेम नाथ ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आजा आजा मैं हूँ के बोल हिंदी में (Aaja Aaja Main Hoon Pyar Tera lyrics in Hindi)–
“आजा आजा मैं हूँ” लिरिक्स
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा
अल्लाह अल्लाह इन्कार तेरा
ओ आजा, आह आह आजा…
ओ तुमपे हज़ारों की आँखें, चाहिये तुमको सहारा
पल्कों मैं आओ छुपा लूँ, नाज़ुक तन है तुम्हारा
ओ आजा…
आजा आजा मैं हूँ प्यार तेरा…
हो मेरा ख़याल तुझे है, मैंने अभी यही जाना
सच्चा है प्यार कि झूठा, ये है मुझे आज़माना
ओ आजा…
आजा आजा देखूँ प्यार तेरा…
ओ रखना था दिल पे हमारे, हाथ छुड़ा के चली हो
तीसरी मंज़िल से जुड़े तथ्य
फिल्म | तीसरी मंज़िल |
वर्ष | 1966 |
गायक / गायिका | आशा भोंसले, मोहम्मद रफ़ी |
संगीतकार | राहुल देव बर्मन |
गीतकार | मजरुह सुल्तानपुरी |
अभिनेता / अभिनेत्री | शम्मी कपूर, आशा पारेख, प्रेम चोपड़ा, प्रेम नाथ |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आजा आजा मैं हूँ गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaja Aaja Main Hoon Pyar Tera रोमन में-
Aaja Aaja Main Hoon Pyar Tera Lyrics in Hindi
ājā ājā maiṃ hū~ pyāra terā
allāha allāha inkāra terā
o ājā, āha āha ājā…
o tumape haज़āroṃ kī ā~kheṃ, cāhiye tumako sahārā
palkoṃ maiṃ āo chupā lū~, nāज़uka tana hai tumhārā
o ājā…
ājā ājā maiṃ hū~ pyāra terā…
ho merā ख़yāla tujhe hai, maiṃne abhī yahī jānā
saccā hai pyāra ki jhūṭhā, ye hai mujhe āज़mānā
o ājā…
ājā ājā dekhū~ pyāra terā…
o rakhanā thā dila pe hamāre, hātha chuड़ā ke calī ho
Facts about the Film
Film | Teesri Manzil |
Year | 1966 |
Singer | Asha Bhosle, Mohammad Rafi |
Music | Rahul Dev Burman |
Lyrics | Majrooh Sultanpuri |
Actors | Shammi Kapoor, Asha Parekh, Prem Chopra, Prem Nath |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान