कविता

आखरी गीत मोहोब्बत – Aakhri Geet Mohobbat Ka Lyrics in Hindi

“आखरी गीत मोहोब्बत” 1965 की प्रसिद्ध फ़िल्म नीला आकाश का गाना है। इसे सुरों से सजाया है  मोहम्मद रफी ने व संगीतबद्ध किया है मदन मोहन ने। राजा मेहदी अली खान की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में धर्म सिंह, महमूद अली, माला सिन्हा और शशिकला ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आखरी गीत मोहोब्बत के बोल हिंदी में (Aakhri Geet Mohobbat Ka lyrics in Hindi)–

“आखरी गीत मोहोब्बत” लिरिक्स

आखिरी गीत मुहब्बत का सुना लूँ तो चलूँ,
मैं चला जाऊंगा, दो अश्क़ बहा लूँ तो चलूँ,
मैं चला जाऊंगा

आज वो दिन है के तूने मुझे ठुकराया है,
अपना अंजाम इन आँखों को नज़र आया है,
वहशे-ऐ-दिल मैं ज़रा होश में आ लूँ तो चलूँ,
मैं चला जाऊंगा

आज मैं गैर हूँ, कुछ दिन हुए मैं गैर ना था,
मेरी चाहत मेरी उल्फत से तुझे बैर ना था,
मैं हूँ अब गैर यकीं दिल को दिला लूँ तो चलूँ,
मैं चला जाऊंगा

तेरी दुनिया से मैं एक रोज़ चला जाऊंगा,
और गए वक़्त की मानिंद नहीं आऊंगा,
फिर ना आने की क़सम आज मैं खा लूँ तो चलूँ ,
मैं चला जाऊंगा

नीला आकाश से जुड़े तथ्य

फिल्मनीला आकाश
वर्ष1965
गायक / गायिकामोहम्मद रफी
संगीतकारमदन मोहन
गीतकारराजा मेहदी अली खान
अभिनेता / अभिनेत्रीधर्म सिंह, महमूद अली, माला सिन्हा,  शशिकला

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आखरी गीत मोहोब्बत गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aakhri Geet Mohobbat Ka रोमन में-

Aakhri Geet Mohobbat Ka Lyrics in Hindi

ākhirī gīta muhabbata kā sunā lū~ to calū~,
maiṃ calā jāūṃgā, do aśक़ bahā lū~ to calū~,
maiṃ calā jāūṃgā

āja vo dina hai ke tūne mujhe ṭhukarāyā hai,
apanā aṃjāma ina ā~khoṃ ko naज़ra āyā hai,
vahaśe-ai-dila maiṃ ज़rā hośa meṃ ā lū~ to calū~,
maiṃ calā jāūṃgā

āja maiṃ gaira hū~, kucha dina hue maiṃ gaira nā thā,
merī cāhata merī ulphata se tujhe baira nā thā,
maiṃ hū~ aba gaira yakīṃ dila ko dilā lū~ to calū~,
maiṃ calā jāūṃgā

terī duniyā se maiṃ eka roज़ calā jāūṃgā,
aura gae vaक़ta kī māniṃda nahīṃ āūṃgā,
phira nā āne kī क़sama āja maiṃ khā lū~ to calū~ ,
maiṃ calā jāūṃgā

Facts about the Film

FilmNeela Aakash
Year1965
SingerMohammad Rafi
MusicMadan Mohan
LyricsRaja Mehdi Ali Khan
ActorsDharmendra, Mehmood Ali, Mala Sinha, Shashi Kala

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!