आज से तेरी – Aaj Se Teri Lyrics in Hindi
“आज से तेरी” 2018 की प्रसिद्ध फ़िल्म पैडमैन का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अरिजीत सिंह ने व संगीतबद्ध किया है कौसर मुनीर ने। अमित त्रिवेदी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे, सोनम कपूर और अमिताभ बच्चन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज से तेरी के बोल हिंदी में (Aaj Se Teri lyrics in Hindi)–
“आज से तेरी” लिरिक्स
आज से तेरी, सारी गलियाँ मेरी हो गयी
आज से मेरा, घर तेरा हो गया
आज से मेरी, सारी खुशियाँ तेरी हो गयी
आज से तेरा, ग़म मेरा हो गया
ओ तेरे काँधे का जो तिल है
ओ तेरे सीने में जो दिल है
ओ तेरी बिजली का जो बिल है
आज से मेरा हो गया
ओ मेरे ख्वाबों का अम्बर
ओ मेरी खुशियों का समंदर
ओ मेरे पिन कोड का नंबर
आज से तेरा हो गया
तेरे माथे के कुमकुम को
मैं तिलक लगा के घूमूँगा
तेरी बाली की छुन छुन को
मैं दिल से लगा के झूमूँगा
मेरी छोटी सी भूलों
को तू नदिया में बहा देना
तेरे जुड़े के फूलों को
मैं अपनी शर्ट में पहनूँगा
बस मेरे लिए तू मालपूवे
कभी-कभी बना देना
आज से मेरी, सारी रतियाँ तेरी हो गयीं
आज से तेरा, दिन मेरा हो गया
ओ तेरे काँधे का…
तू माँगे सर्दी में अमिया
जो माँगे गर्मी में मूँगफलियाँ
तू बारिश में अगर कह दे
जा मेरे लिए तू धूप खिला
तो मैं सूरज को झटक दूँगा
तो मैं सावन को गटक लूँगा
तो सारे तारों संग चन्दा
मैं तेरी गोद में रख दूँगा
बस मेरे लिए तू खिल के कभी
मुस्कुरा देना
आज से मेरी, सारी सदियाँ तेरी हो गयीं
आज से तेरा, कल मेरा हो गया
हो तेरे काँधे…
पैडमैन से जुड़े तथ्य
फिल्म | पैडमैन |
वर्ष | 2018 |
गायक / गायिका | अरिजीत सिंह |
संगीतकार | कौसर मुनीर |
गीतकार | अमित त्रिवेदी |
अभिनेता / अभिनेत्री | अक्षय कुमार, राधिका आप्टे, सोनम कपूर, अमिताभ बच्चन |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आज से तेरी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Se Teri रोमन में-
Aaj Se Teri Lyrics in Hindi
āja se terī, sārī galiyā~ merī ho gayī
āja se merā, ghara terā ho gayā
āja se merī, sārī khuśiyā~ terī ho gayī
āja se terā, ग़ma merā ho gayā
o tere kā~dhe kā jo tila hai
o tere sīne meṃ jo dila hai
o terī bijalī kā jo bila hai
āja se merā ho gayā
o mere khvāboṃ kā ambara
o merī khuśiyoṃ kā samaṃdara
o mere pina koḍa kā naṃbara
āja se terā ho gayā
tere māthe ke kumakuma ko
maiṃ tilaka lagā ke ghūmū~gā
terī bālī kī chuna chuna ko
maiṃ dila se lagā ke jhūmū~gā
merī choṭī sī bhūloṃ
ko tū nadiyā meṃ bahā denā
tere juड़e ke phūloṃ ko
maiṃ apanī śarṭa meṃ pahanū~gā
basa mere lie tū mālapūve
kabhī-kabhī banā denā
āja se merī, sārī ratiyā~ terī ho gayīṃ
āja se terā, dina merā ho gayā
o tere kā~dhe kā…
tū mā~ge sardī meṃ amiyā
jo mā~ge garmī meṃ mū~gaphaliyā~
tū bāriśa meṃ agara kaha de
jā mere lie tū dhūpa khilā
to maiṃ sūraja ko jhaṭaka dū~gā
to maiṃ sāvana ko gaṭaka lū~gā
to sāre tāroṃ saṃga candā
maiṃ terī goda meṃ rakha dū~gā
basa mere lie tū khila ke kabhī
muskurā denā
āja se merī, sārī sadiyā~ terī ho gayīṃ
āja se terā, kala merā ho gayā
ho tere kā~dhe…
Facts about the Film
Film | Padman |
Year | 2018 |
Singer | Arijit Singh |
Music | Kausar Munir |
Lyrics | Amit Trivedi |
Actors | Akshay Kumar, Radhika Apte, Sonam Kapoor, Amitabh Bachchan |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल