कविता

इंडिया वाले – India Wale Lyrics in Hindi

“इंडिया वाले” 2014 की प्रसिद्ध फ़िल्म हैप्पी न्यू इयर का गाना है। इसे सुरों से सजाया है विशाल ददलानी और शंकर महादेवन ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। इरशाद कामिलt की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहरूख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सोनू सूद ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इंडिया वाले के बोल हिंदी में (India Wale lyrics in Hindi)–

“इंडिया वाले” लिरिक्स

हो.. माने या कोई माने ना
यहाँ अपनी भी थोड़ी अदा, थोड़ा अंदाज़ है
ऐसे है, चाहें वैसे हैं
अरे, जो भी हैं, जैसे हैं, खुद पे हमें नाज़ है
जाने ना हमको ये ज़माना
चाहों तो हमको आज़माना
हम यारबाज़, हम जालसाज़
हम इश्कबाज़, दिलवाले

कहते हैं हमको प्यार से, इंडियावाले
छू लेते हैं दिल के तार से, इंडियावाले
हर जीत छीन लें हार से, इंडियावाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दें हम, इंडियावाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दें हम, इंडियावाले..

यूँ तो सीधे बड़े..
कभी चाहें, तो हाथों से लेते लकीरें चुरा
ओ..ओ.. हमको परवाह नहीं
जो भी कहता है, कहने दे, जग ये, भला या बुरा

जैसी भी मर्ज़ी हो हमारी..
करते हैं ऐसी होशियारी
पर दिल से यार जो, ले पुकार
तो जान निसार कर डालें

कहते हैं हमको प्यार से, इंडियावाले
छू लेते हैं दिल के तार से, इंडियावाले
हर जीत छीन लें हार से, इंडियावाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दें हम, इंडियावाले
ऊँगली पे सबको नचा दें हम इंडियावाले

आँखों की आँखों की चाबी से
थोड़ा बेताबी से,
चुपके से खोले, दिलों के ताले
जां देते, उसको जहां देते अपना इमां देते,
जिसकी भी बाहें गले में डाले

दुनिया से हमको क्या ले जाना..आ..
यारों के दिल में, हो ठिकाना
हमें एक बार होता है प्यार
ये लाख बार कहला ले

कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले
छु लेते दिल के तार से इंडिया वाले
हर जीत छीन ले हार से इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे हम इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे , छुड़ा दे
ऊँगली पे सबको नचा दें हम इंडिया वाले
दुश्मन के छक्के छुड़ा दे, हम इंडिया वाले

हैप्पी न्यू इयर से जुड़े तथ्य

फिल्महैप्पी न्यू इयर
वर्ष2014
गायक / गायिकाविशाल ददलानी, शंकर महादेवन, 
संगीतकारविशाल शेखर
गीतकारइरशाद कामिलt
अभिनेता / अभिनेत्रीशाहरूख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इंडिया वाले गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें India wale रोमन में-

India wale Lyrics in Hindi

ho.. māne yā koī māne nā
yahā~ apanī bhī thoḍa़ī adā, thoḍa़ā aṃdāja़ hai
aise hai, cāheṃ vaise haiṃ
are, jo bhī haiṃ, jaise haiṃ, khuda pe hameṃ nāja़ hai
jāne nā hamako ye ja़mānā
cāhoṃ to hamako āja़mānā
hama yārabāja़, hama jālasāja़
hama iśkabāja़, dilavāle

kahate haiṃ hamako pyāra se, iṃḍiyāvāle
chū lete haiṃ dila ke tāra se, iṃḍiyāvāle
hara jīta chīna leṃ hāra se, iṃḍiyāvāle
duśmana ke chakke chuḍa़ā deṃ hama, iṃḍiyāvāle
duśmana ke chakke chuḍa़ā deṃ hama, iṃḍiyāvāle..

yū~ to sīdhe baḍa़e..
kabhī cāheṃ, to hāthoṃ se lete lakīreṃ curā
o..o.. hamako paravāha nahīṃ
jo bhī kahatā hai, kahane de, jaga ye, bhalā yā burā

jaisī bhī marja़ī ho hamārī..
karate haiṃ aisī hośiyārī
para dila se yāra jo, le pukāra
to jāna nisāra kara ḍāleṃ

kahate haiṃ hamako pyāra se, iṃḍiyāvāle
chū lete haiṃ dila ke tāra se, iṃḍiyāvāle
hara jīta chīna leṃ hāra se, iṃḍiyāvāle
duśmana ke chakke chuḍa़ā deṃ hama, iṃḍiyāvāle
ū~galī pe sabako nacā deṃ hama iṃḍiyāvāle

ā~khoṃ kī ā~khoṃ kī cābī se
thoड़ā betābī se,
cupake se khole, diloṃ ke tāle
jāṃ dete, usako jahāṃ dete apanā imāṃ dete,
jisakī bhī bāheṃ gale meṃ ḍāle

duniyā se hamako kyā le jānā..ā..
yāroṃ ke dila meṃ, ho ṭhikānā
hameṃ eka bāra hotā hai pyāra
ye lākha bāra kahalā le

kahate haiṃ hamako pyāra se iṃḍiyā vāle
chu lete dila ke tāra se iṃḍiyā vāle
hara jīta chīna le hāra se iṃḍiyā vāle
duśmana ke chakke chuड़ā de hama iṃḍiyā vāle
duśmana ke chakke chuड़ā de , chuड़ā de
ū~galī pe sabako nacā deṃ hama iṃḍiyā vāle
duśmana ke chakke chuड़ā de, hama iṃḍiyā vāle

Facts about the Film

FilmHappy New Year
Year2014
SingerVishal Dadlani, Shankar Mahadevan
MusicVishal Shekhar
LyricsIrshad Kamil
ActorsShahrukh Khan, Deepika Padukone, Abhishek Bachchan, Sonu Sood

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोल

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!