जुम्मे की रात है – Jumme Ki Raat Hai Lyrics in Hindi
“जुम्मे की रात है” 2015 की प्रसिद्ध फ़िल्म किक का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मिका सिंह और पलक मुच्छल ने व संगीतबद्ध किया है हिमेश रेशमिया ने। कुमार और शब्बीर अहमद की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान ख़ान, जैकलिन फ़र्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और रणदीप हुड्डा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें जुम्मे की रात है के बोल हिंदी में (Jumme Ki Raat Hai lyrics in Hindi)–
“जुम्मे की रात है” लिरिक्स
अरे जुम्मे की रात है…
अरे जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है
अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से
जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है
अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से
सारी की सारी है तू गोलाबारी
के मुश्किल है खुद को बचाना
मार ही ना डाले, मेरी जान निकाले
उफ, अल्लाह बचाए मुझे हाए तेरे प्यार से
अरे जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है
अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से
माना तुझमें गज़ब का नशा है
तुझपे कोई भी होगा फिदा
लेकिन ना खेल दिल से मेरे
मैं तो दिल से भी हूँ सरफिरा
इक मैं बात कहूँ, दो पल साथ रहूँ
फिर मैं अगले ही पल हूँ हवा
किया जो कुछ भी कहीं
मुझे कुछ याद नहीं
करूँ मैं क्या यह मुझे तू बता
सारी की सारी है तू गोलाबारी
के मुश्किल है खुद को बचाना
मार ही ना डाले, मेरी जान निकाले
उफ, अल्लाह बचाए मुझे हाए तेरे प्यार से
जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है
अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से
हे.. जानू तेरी मैं बेईमानियाँ
चाहे कर ले तू शैतानियाँ
ज़िद्द पे अड़ जाऊँगी आज मैं
अब करूँगी मैं मनमानियाँ
नज़रें तुझपे मेरी, ले लूँ मैं जान तेरी
पीछा ना छोडूँ तेरा मैं यहाँ
प्यार में दूँगी सज़ा
मुझसे बच के तू दिखा..
आज तू जाने वाला है कहाँ
सारी की सारी है तू गोलाबारी
के मुश्किल है खुद को बचाना
मार ही ना डाले, मेरी जान निकाले
उफ, अल्लाह बचाए मुझे हाए तेरे प्यार से
अरे जुम्मे की रात है, चुम्मे की बात है
अल्लाह बचाए मुझे तेरे वार से
किक से जुड़े तथ्य
फिल्म | किक |
वर्ष | 2015 |
गायक / गायिका | मिका सिंह, पलक मुच्छल |
संगीतकार | हिमेश रेशमिया |
गीतकार | कुमार और शब्बीर अहमद |
अभिनेता / अभिनेत्री | सलमान ख़ान , जैकलिन फ़र्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, रणदीप हुड्डा |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम जुम्मे की रात है गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Jumme Ki Raat Hai रोमन में-
Jumme Ki Raat Hai Lyrics in Hindi
are jumme kī rāta hai…
are jumme kī rāta hai, cumme kī bāta hai
allāha bacāe mujhe tere vāra se
jumme kī rāta hai, cumme kī bāta hai
allāha bacāe mujhe tere vāra se
sārī kī sārī hai tū golābārī
ke muśkila hai khuda ko bacānā
māra hī nā ḍāle, merī jāna nikāle
upha, allāha bacāe mujhe hāe tere pyāra se
are jumme kī rāta hai, cumme kī bāta hai
allāha bacāe mujhe tere vāra se
mānā tujhameṃ gaja़ba kā naśā hai
tujhape koī bhī hogā phidā
lekina nā khela dila se mere
maiṃ to dila se bhī hū~ saraphirā
ika maiṃ bāta kahū~, do pala sātha rahū~
phira maiṃ agale hī pala hū~ havā
kiyā jo kucha bhī kahīṃ
mujhe kucha yāda nahīṃ
karū~ maiṃ kyā yaha mujhe tū batā
sārī kī sārī hai tū golābārī
ke muśkila hai khuda ko bacānā
māra hī nā ḍāle, merī jāna nikāle
upha, allāha bacāe mujhe hāe tere pyāra se
jumme kī rāta hai, cumme kī bāta hai
allāha bacāe mujhe tere vāra se
he.. jānū terī maiṃ beīmāniyā~
cāhe kara le tū śaitāniyā~
ja़idda pe aḍa़ jāū~gī āja maiṃ
aba karū~gī maiṃ manamāniyā~
naja़reṃ tujhape merī, le lū~ maiṃ jāna terī
pīchā nā choḍū~ terā maiṃ yahā~
pyāra meṃ dū~gī saja़ā
mujhase baca ke tū dikhā..
āja tū jāne vālā hai kahā~
sārī kī sārī hai tū golābārī
ke muśkila hai khuda ko bacānā
māra hī nā ḍāle, merī jāna nikāle
upha, allāha bacāe mujhe hāe tere pyāra se
are jumme kī rāta hai, cumme kī bāta hai
allāha bacāe mujhe tere vāra se
Facts about the Film
Film | Kick |
Year | 2015 |
Singer | Mika Singh, Palak Muchhal |
Music | Himesh Reshammiya |
Lyrics | Kumaar, Shabbir Ahmed |
Actors | Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Nawazuddin Siddiqui, Randeep Hooda |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल