नीला आसमान – Neela Aasman So Gaya Lyrics in Hindi
“नीला आसमान” 1981 की प्रसिद्ध फ़िल्म सिलसिला का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और Singer2 ने व संगीतबद्ध किया है शिव हरि ने। जावेद अख्तर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा और संजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें नीला आसमान के बोल हिंदी में (Neela Aasman So Gaya lyrics in Hindi)–
“नीला आसमान” लिरिक्स
नीला आसमाँ सो गया
नीला आसमाँ सो गया
ला रा ला रा ला ला ला ला
ला रा ला रा ला ला ला ला, हों
नीला आसमाँ सो गया
ओ हो, ओंस बरसे रात भीगे होंठ थर्राए
धड़कनें कुछ कहना चाहें कह नहीं पाएँ
हवा का गीत मद्धम है
हवा का गीत मद्धम है
समय की चाल भी कम है
नीला आसमाँ सो गया
नीला आसमाँ सो गया
ओ, मेरी बाहों में शर्माते लजाते ऐसे तुम आए
के जैसे बादलों में चाँद धीरे धीरे आ जाए
ये तन्हाई ये मैं और तुम
ये तन्हाई ये मैं और तुम
ज़मीं भी हो गई गुमसुम
नीला आसमाँ सो गया
नीला आसमाँ सो गया
ला रा ला रा ला ला ला ला
ला रा ला रा ला ला ला ला हों
नीला आसमाँ सो गया
सिलसिला से जुड़े तथ्य
फिल्म | सिलसिला |
वर्ष | 1981 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | शिव हरि |
गीतकार | जावेद अख्तर |
अभिनेता / अभिनेत्री | अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम नीला आसमान गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Neela Aasman So Gaya रोमन में-
Neela Aasman So Gaya Lyrics in Hindi
nīlā āsamā~ so gayā
nīlā āsamā~ so gayā
lā rā lā rā lā lā lā lā
lā rā lā rā lā lā lā lā, hoṃ
nīlā āsamā~ so gayā
o ho, oṃsa barase rāta bhīge hoṃṭha tharrāe
dhaड़kaneṃ kucha kahanā cāheṃ kaha nahīṃ pāe~
havā kā gīta maddhama hai
havā kā gīta maddhama hai
samaya kī cāla bhī kama hai
nīlā āsamā~ so gayā
nīlā āsamā~ so gayā
o, merī bāhoṃ meṃ śarmāte lajāte aise tuma āe
ke jaise bādaloṃ meṃ cā~da dhīre dhīre ā jāe
ye tanhāī ye maiṃ aura tuma
ye tanhāī ye maiṃ aura tuma
ज़mīṃ bhī ho gaī gumasuma
nīlā āsamā~ so gayā
nīlā āsamā~ so gayā
lā rā lā rā lā lā lā lā
lā rā lā rā lā lā lā lā hoṃ
nīlā āsamā~ so gayā
Facts about the Song
Film | Silsila |
Year | 1981 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Shiv Hari |
Lyrics | Javed Akhtar |
Actors | Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, Rekha, Sanjeev Kumar |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को