तेरी होगइयाँ – Teri Hogaiyaan Lyrics
तेरी होगइयाँ
कैसा प्यार तू जताए
कैसे पास मेरे आए
कैसा प्यार तू जताए
कैसे पास मेरे आए
मैं निभाऊँ तेरे दिल की ये चोरियाँ
मैं तेरी होगइयाँ, हाँ..
मैं तेरी होगइयाँ…
मैं तेरी होगइयाँ…
ह्म… हाँ…
तेरी लाग ऐसी लागी
रैन सारी सारी जागी
तेरी लाग कैसी माहिया
तूने ही की मनमानी
एक भी ना मेरी मानी
ऐसे क्यूँ सताया माहिया
कैसे तुझको ये बताए
के हम जी नही पाए
कैसे तुझको ये बताए
हाँ हम जी नही पाए
जान लेती थी तेरी मेरी दूरियाँ
मैं तेरी हो गइयाँ, हाँ…
मैं तेरी हो गइयाँ…
मैं तेरी हो गइयाँ…
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तेरी होगइयाँ गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Teri Hogaiyaan Lyrics रोमन में-
Read Teri Hogaiyaan Lyrics
terī hogaiyā~
kaisā pyāra tū jatāe
kaise pāsa mere āe
kaisā pyāra tū jatāe
kaise pāsa mere āe
maiṃ nibhāū~ tere dila kī ye coriyā~
maiṃ terī hogaiyā~, hā~..
maiṃ terī hogaiyā~…
maiṃ terī hogaiyā~…
hma… hā~…
terī lāga aisī lāgī
raina sārī sārī jāgī
terī lāga kaisī māhiyā
tūne hī kī manamānī
eka bhī nā merī mānī
aise kyū~ satāyā māhiyā
kaise tujhako ye batāe
ke hama jī nahī pāe
kaise tujhako ye batāe
hā~ hama jī nahī pāe
jāna letī thī terī merī dūriyā~
maiṃ terī ho gaiyā~, hā~…
maiṃ terī ho gaiyā~…
maiṃ terī ho gaiyā~…
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को