कविता

मेरी महबूबा – Meri Mehbooba Lyrics in Hindi

“मेरी महबूबा” 1997 की प्रसिद्ध फ़िल्म परदेस का गाना है। इसे सुरों से सजाया है कुमार सानू और अलका याग्निक ने व संगीतबद्ध किया है नदीम श्रवण ने। आनंद बक्षी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में महिमा चौधरी, शाहरुख खान, अपूर्व अग्निहोत्री और अमरीश पुरी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें मेरी महबूबा के बोल हिंदी में (Meri Mehbooba lyrics in Hindi)–

“मेरी महबूबा” लिरिक्स

किसी रोज़ तुमसे, मुलाकात होगी

किसी रोज़ तुमसे, मुलाकात होगी
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी
मगर कब ना जाने, ये बरसात होगी
मेरा दिल है प्यासा, मेरा दिल अकेला

ज़रा तस्वीर से तू
निकलके सामने आ मेरी महबूबा
मेरी तक़दीर है तू
मचल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
ज़रा तस्वीर से तू
निकलके सामने आ मेरी महबूबा

ओ ब्ल डी डी डी
ओ ब्ल ड़ा ड़ा ड़ा
ओ ब्ल डू डू डू
व्हाट टू डू

ओ ब्ल डी डी डी
ओ ब्ल ड़ा ड़ा ड़ा
ओ ब्ल डू डू डू
वी लव यु

नहीं याद कबसे, मगर मैं हूँ जब से
मेरे दिल में तेरी, मुहब्बत है तब से
मैं शायर हूं तेरा, तू मेरी गज़ल है
बड़ी बेकरारी.. मुझे आजकल है
बड़ी बेकरारी, मुझे आजकल है
मुझे आजकल है

ज़रा तस्वीर से तू निकल के
सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
ज़रा तस्वीर से तू निकल के
सामने आ मेरी महबूबा

ओ ब्ल डी डी डी
ओ ब्ल ड़ा ड़ा ड़ा
ओ ब्ल डू डू डू
वी लव यु

भला कौन है वो, हमें भी बताओ
ये तस्वीर उसकी, हमें भी दिखाओ
ये किस्से सभी को, सुनाते नहीं है
मगर दोस्तों से, छुपाते नहीं है
छुपाते नहीं है

तेरे दर्द-ए-दिल की, दवा हम करेंगे
ना कुछ कर सके तो, दुआ हम करेंगे
ना कुछ कर सके तो, दुआ हम करेंगे
दुआ हम करेंगे

तड़प कर आएगी वो
तुझे मिल जाएगी वो, तेरी महबूबा
तेरी महबूबा, तेरी महबूबा, तेरी महबूबा
तेरी महबूबा, तेरी महबूबा

किसी रोज़ अपनी मुलाकात होगी
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी
मगर कब ना जाने, ये बरसात होगी
मेरा दिल है प्यासा, मेरा दिल अकेला

ज़रा तस्वीर से तू
निकलके सामने आ मेरी महबूबा
मेरी तक़दीर है तू
मचल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबा…
मेरी महबूबा….

परदेस से जुड़े तथ्य

फिल्मपरदेस
वर्ष1997
गायक / गायिकाकुमार सानू, अलका याग्निक
संगीतकारनदीम श्रवण
गीतकारआनंद बक्षी
अभिनेता / अभिनेत्रीमहिमा चौधरी, शाहरुख खान, अपूर्व अग्निहोत्री, अमरीश पुरी

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मेरी महबूबा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Meri Mehbooba Song रोमन में-

Meri Mehbooba Lyrics in Hindi

kisī roज़ tumase, mulākāta hogī

kisī roज़ tumase, mulākāta hogī
merī jāna usa dina mere sātha hogī
magara kaba nā jāne, ye barasāta hogī
merā dila hai pyāsā, merā dila akelā

ज़rā tasvīra se tū
nikalake sāmane ā merī mahabūbā
merī taक़dīra hai tū
macala ke sāmane ā merī mahabūbā
merī mahabūbā, merī mahabūbā, merī mahabūbā
merī mahabūbā, merī mahabūbā
ज़rā tasvīra se tū
nikalake sāmane ā merī mahabūbā

o bla ḍī ḍī ḍī
o bla ड़ā ड़ā ड़ā
o bla ḍū ḍū ḍū
vhāṭa ṭū ḍū

o bla ḍī ḍī ḍī
o bla ड़ā ड़ā ड़ā
o bla ḍū ḍū ḍū
vī lava yu

nahīṃ yāda kabase, magara maiṃ hū~ jaba se
mere dila meṃ terī, muhabbata hai taba se
maiṃ śāyara hūṃ terā, tū merī gaज़la hai
baड़ī bekarārī.. mujhe ājakala hai
baड़ī bekarārī, mujhe ājakala hai
mujhe ājakala hai

ज़rā tasvīra se tū nikala ke
sāmane ā merī mahabūbā
merī mahabūbā, merī mahabūbā, merī mahabūbā
merī mahabūbā, merī mahabūbā
ज़rā tasvīra se tū nikala ke
sāmane ā merī mahabūbā

o bla ḍī ḍī ḍī
o bla ड़ā ड़ā ड़ā
o bla ḍū ḍū ḍū
vī lava yu

bhalā kauna hai vo, hameṃ bhī batāo
ye tasvīra usakī, hameṃ bhī dikhāo
ye kisse sabhī ko, sunāte nahīṃ hai
magara dostoṃ se, chupāte nahīṃ hai
chupāte nahīṃ hai

tere darda-e-dila kī, davā hama kareṃge
nā kucha kara sake to, duā hama kareṃge
nā kucha kara sake to, duā hama kareṃge
duā hama kareṃge

taड़pa kara āegī vo
tujhe mila jāegī vo, terī mahabūbā
terī mahabūbā, terī mahabūbā, terī mahabūbā
terī mahabūbā, terī mahabūbā

kisī roज़ apanī mulākāta hogī
merī jāna usa dina mere sātha hogī
magara kaba nā jāne, ye barasāta hogī
merā dila hai pyāsā, merā dila akelā

ज़rā tasvīra se tū
nikalake sāmane ā merī mahabūbā
merī taक़dīra hai tū
macala ke sāmane ā merī mahabūbā
merī mahabūbā, merī mahabūbā, merī mahabūbā
merī mahabūbā, merī mahabūbā

Facts about the Song

FilmPardes
Year1997
SingerKumar Sanu, Alka Yagnik
MusicNadeem-Shravan
LyricsAnand Bakshi 
ActorsMahima Chaudhry, Shahrukh Khan, Apurva Agnihotri, Amrish Puri

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!