कविता

एक मुण्डा मेरी उम्र दा – Ek Munda Meri Umar Da Lyrics in Hindi

“एक मुण्डा मेरी उम्र दा” 1995 की प्रसिद्ध फ़िल्म करण अर्जुन का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है राजेश रोशन ने। इन्दीवर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, शाहरुख खान, काजोल और ममता कुलकर्णी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें एक मुण्डा मेरी उम्र दा के बोल हिंदी में (Ek Munda Meri Umar Da lyrics in Hindi)–

“एक मुण्डा मेरी उम्र दा” लिरिक्स

एक मुण्डा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
एक मुण्डा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
जी देखो दिलों की यह बातें नहीं जानता
जालिमा हाय
देखो दिलों की यह बातें नहीं जानता

एक मुण्डा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
एक मुण्डा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
जी देखो दिलों की यह बातें नहीं जानता
जालिमा हाय
देखो दिलों की यह बातें नहीं जानता

खनके चूड़ी मेरी तुझे बुलाने को
सजती हूँ मैं तुझे ही बस दिखने को
खनके चूड़ी मेरी तुझे बुलाने को
सजती हूँ मैं तुझे ही बस दिखने को
सजती हूँ मैं तुझे ही बस दिखने को
कर दे ना पागल तुझे हाय पागल तुझे
कर दे ना पागल तुझे हाय पागल तुझे
रूप मेरा फिर मेरे किस काम का
जालमा हाय रूप मेरा फिर मेरे किस काम का

बोल मुझसे तू आँखे क्यों चुराता है
अपनों से भी क्या कोई शर्माता है
बोल मुझसे तू आँखें क्यों चुराता है
अपनों से भी क्या कोई शर्माता है
अपनों से भी क्या कोई शर्माता है
अंखियों में पले अँखियाँ वे पले अँखियाँ
अंखियों में पले अँखियाँ वे पले अँखियाँ
दिल में आने का दिखा दूंगी मैं रास्ता
जालमा हाय दिल में आने का देखा दूँगी मैं रास्ता
एक मुण्डा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
एक मुण्डा मेरी उम्र दा हाय मेरी उम्र दा
जी देखो दिलों की यह बातें नहीं जानता
जालमा हाय देखो दिलों की यह बातें नहीं जानता

करण अर्जुन से जुड़े तथ्य

फिल्मकरण अर्जुन
वर्ष1995
गायक / गायिकालता मंगेशकर
संगीतकारराजेश रोशन
गीतकारइन्दीवर
अभिनेता / अभिनेत्रीसलमान खान, शाहरुख खान, काजोल, ममता कुलकर्णी

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम एक मुण्डा मेरी उम्र दा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Ek Munda Meri Umar Da रोमन में-

Ek Munda Meri Umar Da Lyrics in Hindi

eka muṇḍā merī umra dā hāya merī umra dā
eka muṇḍā merī umra dā hāya merī umra dā
jī dekho diloṃ kī yaha bāteṃ nahīṃ jānatā
jālimā hāya
dekho diloṃ kī yaha bāteṃ nahīṃ jānatā

eka muṇḍā merī umra dā hāya merī umra dā
eka muṇḍā merī umra dā hāya merī umra dā
jī dekho diloṃ kī yaha bāteṃ nahīṃ jānatā
jālimā hāya
dekho diloṃ kī yaha bāteṃ nahīṃ jānatā

khanake cūड़ī merī tujhe bulāne ko
sajatī hū~ maiṃ tujhe hī basa dikhane ko
khanake cūड़ī merī tujhe bulāne ko
sajatī hū~ maiṃ tujhe hī basa dikhane ko
sajatī hū~ maiṃ tujhe hī basa dikhane ko
kara de nā pāgala tujhe hāya pāgala tujhe
kara de nā pāgala tujhe hāya pāgala tujhe
rūpa merā phira mere kisa kāma kā
jālamā hāya rūpa merā phira mere kisa kāma kā

bola mujhase tū ā~khe kyoṃ curātā hai
apanoṃ se bhī kyā koī śarmātā hai
bola mujhase tū ā~kheṃ kyoṃ curātā hai
apanoṃ se bhī kyā koī śarmātā hai
apanoṃ se bhī kyā koī śarmātā hai
aṃkhiyoṃ meṃ pale a~khiyā~ ve pale a~khiyā~
aṃkhiyoṃ meṃ pale a~khiyā~ ve pale a~khiyā~
dila meṃ āne kā dikhā dūṃgī maiṃ rāstā
jālamā hāya dila meṃ āne kā dekhā dū~gī maiṃ rāstā
eka muṇḍā merī umra dā hāya merī umra dā
eka muṇḍā merī umra dā hāya merī umra dā
jī dekho diloṃ kī yaha bāteṃ nahīṃ jānatā
jālamā hāya dekho diloṃ kī yaha bāteṃ nahīṃ jānatā

Facts about the Song

FilmKaran Arjun
Year1995
SingerLata Mangeshkar
MusicRajesh Roshan
LyricsIndeevar
ActorsSalman Khan, Shah Rukh Khan, Kajol, Mamta Kulkarni

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!