धर्म

तेरी मेरी कट्टी है जाएगी – Teri Meri Katti Ho Jayegi Lyrics

पढ़ें “तेरी मेरी कट्टी है जाएगी” लिरिक्स

सुनले वृषभानु किशोरी,
जो मोते ना खेली होरी,
तेरी मेरी कट्टी है जाएगी,
तू सुनले नन्दकिशोरी,
जो मोते करि बरजोरी,
तो तेरी मेरी कट्टी हैं जाएगी॥

मौसम आया मतवाला है,
तू बरसाने की बाला है,
मैं गोरी हूँ तू काला है,
क्यों करता गड़बड़ झाला है,
मैं लायो रंग कमोरी,
जो मोते ना खेली होरी,
तो तेरी मेरी कट्टी हैं जाएगी॥

मैंने ओढ़ी नई चुनरिया है,
मत रंग डारे साँवरिया है,
सुन के है जाए वाबरिया है,
मेरी बाजे जब बाँसुरिया है,
मेरे संग नाय सखियाँ मोरी,
जो तूने करो बरजोरी,
तो तेरी मेंरी कट्टी हैं जाएगी॥

मैंने केसर रंग घुलवायो है,
होली में मन तोपे आयो है,
मोहे मत ना समझ अनाड़ी रे,
तेरी जानू सब होशियारी रे,
तोसे बंधी प्रेम की डोरी,
जो मोते ना खेली होरी,
तो तेरी मेरी कट्टी हैं जाएगी॥

सुनले वृषभानु किशोरी,
जो मोते ना खेली होरी,
तेरी मेरी कट्टी है जाएगी,
तू सुनले नन्दकिशोरी,
जो मोते करि बरजोरी,
तो तेरी मेरी कट्टी हैं जाएगी॥

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Teri Meri Katti Ho Jayegi रोमन में-

Read Teri Meri Katti Ho Jayegi Lyrics

sunale vṛṣabhānu kiśorī,
jo mote nā khelī horī,
terī merī kaṭṭī hai jāegī,
tū sunale nandakiśorī,
jo mote kari barajorī,
to terī merī kaṭṭī haiṃ jāegī॥

mausama āyā matavālā hai,
tū barasāne kī bālā hai,
maiṃ gorī hū~ tū kālā hai,
kyoṃ karatā gaḍa़baḍa़ jhālā hai,
maiṃ lāyo raṃga kamorī,
jo mote nā khelī horī,
to terī merī kaṭṭī haiṃ jāegī॥

maiṃne oढ़ī naī cunariyā hai,
mata raṃga ḍāre sā~variyā hai,
suna ke hai jāe vābariyā hai,
merī bāje jaba bā~suriyā hai,
mere saṃga nāya sakhiyā~ morī,
jo tūne karo barajorī,
to terī merī kaṭṭī haiṃ jāegī॥

maiṃne kesara raṃga ghulavāyo hai,
holī meṃ mana tope āyo hai,
mohe mata nā samajha anāḍa़ī re,
terī jānū saba hośiyārī re,
tose baṃdhī prema kī ḍorī,
jo mote nā khelī horī,
to terī merī kaṭṭī haiṃ jāegī॥

sunale vṛṣabhānu kiśorī,
jo mote nā khelī horī,
terī merī kaṭṭī hai jāegī,
tū sunale nandakiśorī,
jo mote kari barajorī,
to terī merī kaṭṭī haiṃ jāegī॥

यह भी पढ़ें

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!