कविता

क्या मौसम आया है – Kya Mausam Aaya Hai Lyrics In Hindi

“क्या मौसम आया है” 1993 की प्रसिद्ध फ़िल्म अनाड़ी का गाना है। इसे सुरों से सजाया है साधना सरगम और उदित नारायण ने व संगीतबद्ध किया है आनंद श्रीवास्तव और मिलिंद श्रीवास्तव ने। समीर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में दग्गुबती वेंकटेश, करिश्मा कपूर, सुरेश ओबेरॉय और गुलशन ग्रोवर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में (Kya Mausam Aaya Hai lyrics in Hindi)–

“क्या मौसम आया है” लिरिक्स

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है
पूरब से मस्तानी पुरवाई चली
खुशबु से मेहकी है
फूलों की गली

गीत गाये नदिया
लेहरों में है सरगम
है घटा दीवानी
बूंदों में है छम छम

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है
पूरब से मस्तानी पुरवाई चली
खुशबु से मेहकी है
फूलों की गली

गीत गाये नदिया
लेहरों में है सरगम
है घटा दीवानी
बूंदों में है छम छम
क्या मौसम आया है

महलों की रानी दुःख से बेगानी
लग जाए ना धुप तुझे
उड़ उड़ जाऊं सबको बताऊँ
धुप लगे है छाओं मुझे

महलों की रानी दुःख से बेगानी
लग जाए ना धुप तुझे
उड़ उड़ जाऊं सबको बताऊँ
धुप लगे है छाओं मुझे

काँटों से हो जाए
पाँव ना घायल
काँटों पे नाचूँगी
बांध के मैं पायल

घर नहीं ये तो
कुटिया हमारी है
ये तेरी कुटिया तो
महलों से प्यारी है

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है
पूरब से मस्तानी पुरवाई चली
खुशबु से मेहकी है
फूलों की गली

गीत गाये नदिया
लेहरों में है सरगम
है घटा दीवानी
बूंदों में है छम छम

क्या मौसम आया है

बेहती पवन के उजले गगन के
जी करता है साथ चलूँ
चिकनी डगर है गिरने का डर है
थाम के तेरा हाथ चलूँ

बेहती पवन के उजले गगन के
जी करता है साथ चलूँ
चिकनी डगर है गिरने का डर है
थाम के तेरा हाथ चलूँ

धरती पे बिखरे हैं ओस के मोती
ये तेरी बोली तो सुर नए पिरोती
दर्द का वो आँगन मै छोड़ के आई
क्या तुझे जन्नत की रौनक नहीं भाई

क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है
पूरब से मस्तानी पुरवाई चली
खुशबु से मेहकी है
फूलों की गली

गीत गाये नदिया
लेहरों में है सरगम
है घटा दीवानी
बूंदों में है छम छम
क्या मौसम आया है
क्या मौसम आया है

“क्या मौसम आया है” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मअनाड़ी
वर्ष1993
गायक / गायिकासाधना सरगम, उदित नारायण
संगीतकारआनंद श्रीवास्तव, मिलिंद श्रीवास्तव
गीतकारसमीर
अभिनेता / अभिनेत्रीदग्गुबती वेंकटेश, करिश्मा कपूर, सुरेश ओबेरॉय, गुलशन ग्रोवर

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Kya Mausam Aaya Hai रोमन में-

Kya Mausam Aaya Hai Lyrics in Hindi

kyā mausama āyā hai
kyā mausama āyā hai
pūraba se mastānī puravāī calī
khuśabu se mehakī hai
phūloṃ kī galī

gīta gāye nadiyā
leharoṃ meṃ hai saragama
hai ghaṭā dīvānī
būṃdoṃ meṃ hai chama chama

kyā mausama āyā hai
kyā mausama āyā hai
pūraba se mastānī puravāī calī
khuśabu se mehakī hai
phūloṃ kī galī

gīta gāye nadiyā
leharoṃ meṃ hai saragama
hai ghaṭā dīvānī
būṃdoṃ meṃ hai chama chama
kyā mausama āyā hai

mahaloṃ kī rānī duḥkha se begānī
laga jāe nā dhupa tujhe
uड़ uड़ jāūṃ sabako batāū~
dhupa lage hai chāoṃ mujhe

mahaloṃ kī rānī duḥkha se begānī
laga jāe nā dhupa tujhe
uड़ uड़ jāūṃ sabako batāū~
dhupa lage hai chāoṃ mujhe

kā~ṭoṃ se ho jāe
pā~va nā ghāyala
kā~ṭoṃ pe nācū~gī
bāṃdha ke maiṃ pāyala

ghara nahīṃ ye to
kuṭiyā hamārī hai
ye terī kuṭiyā to
mahaloṃ se pyārī hai

kyā mausama āyā hai
kyā mausama āyā hai
pūraba se mastānī puravāī calī
khuśabu se mehakī hai
phūloṃ kī galī

gīta gāye nadiyā
leharoṃ meṃ hai saragama
hai ghaṭā dīvānī
būṃdoṃ meṃ hai chama chama

kyā mausama āyā hai

behatī pavana ke ujale gagana ke
jī karatā hai sātha calū~
cikanī ḍagara hai girane kā ḍara hai
thāma ke terā hātha calū~

behatī pavana ke ujale gagana ke
jī karatā hai sātha calū~
cikanī ḍagara hai girane kā ḍara hai
thāma ke terā hātha calū~

dharatī pe bikhare haiṃ osa ke motī
ye terī bolī to sura nae pirotī
darda kā vo ā~gana mai choड़ ke āī
kyā tujhe jannata kī raunaka nahīṃ bhāī

kyā mausama āyā hai
kyā mausama āyā hai
pūraba se mastānī puravāī calī
khuśabu se mehakī hai
phūloṃ kī galī

gīta gāye nadiyā
leharoṃ meṃ hai saragama
hai ghaṭā dīvānī
būṃdoṃ meṃ hai chama chama
kyā mausama āyā hai
kyā mausama āyā hai

Facts about the Song

FilmAnari
Year1993
SingerSadhana Sargam, Udit Narayan
MusicAnand Shrivastav, Milind Shrivastav
LyricsSameer
ActorsVenkatesh Daggubati, Karishma Kapoor, Suresh Oberoi, Gulshan Grover

We hope you liked the lyrics of Kya Mausam Aaya Hai song in Hindi Roman / English script.

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचु

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!