धर्म

दे दे थोड़ा प्यार मैया – De De Thoda Pyar Maiya Lyrics

दे दे थोड़ा प्यार मैया,
तेरा क्या घट जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार….

दे दिया तुमने,
सबको सहारा माँ,
जो द्वारे आया है,
भर दिया दामन,
उसका खुशी से माँ,
जो अर्जी लाया है,
मुझको देने से,
मुझको देने से खजाना,
कम नही हो जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा
दे दे थोड़ा प्यार…..

है पुराना माँ,
रिश्ता हमारा जो,
उसे तुम याद करो,
करदे कृपा ओ माँ,
बालक तुम्हारा हूँ,
मेरे सिर पर हाथ धरो,
प्यार का रिश्ता,
प्यार का रिश्ता हमारा,
टूटने ना पायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार….

कश्ती मेरी ये माँ,
तेरे हवाले है,
इसे तुम पार करो,
गर दे दिया मुझको,
तूने किनारा माँ,
तो ये विश्वास करो,
ये तेरा दरबार,
ये तेरा दरबार जय जयकारो,
से गूँज जायेगा,
ये बालक भी तर जायेगा,
दे दे थोड़ा प्यार….

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम दे दे थोड़ा प्यार मैया भजन को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह माता का भजन रोमन में–

Read De De Thoda Pyar Maiya Lyrics

de de thoḍa़ā pyāra maiyā,
terā kyā ghaṭa jāyegā,
ye bālaka bhī tara jāyegā,
de de thoḍa़ā pyāra….

de diyā tumane,
sabako sahārā mā~,
jo dvāre āyā hai,
bhara diyā dāmana,
usakā khuśī se mā~,
jo arjī lāyā hai,
mujhako dene se,
mujhako dene se khajānā,
kama nahī ho jāyegā,
ye bālaka bhī tara jāyegā
de de thoḍa़ā pyāra…..

hai purānā mā~,
riśtā hamārā jo,
use tuma yāda karo,
karade kṛpā o mā~,
bālaka tumhārā hū~,
mere sira para hātha dharo,
pyāra kā riśtā,
pyāra kā riśtā hamārā,
ṭūṭane nā pāyegā,
ye bālaka bhī tara jāyegā,
de de thoḍa़ā pyāra….

kaśtī merī ye mā~,
tere havāle hai,
ise tuma pāra karo,
gara de diyā mujhako,
tūne kinārā mā~,
to ye viśvāsa karo,
ye terā darabāra,
ye terā darabāra jaya jayakāro,
se gū~ja jāyegā,
ye bālaka bhī tara jāyegā,
de de thoḍa़ā pyāra….

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरनवदुर्गादुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटीमैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ले अम्बे नाम चल रेनाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनमाता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगीतेरे नाम का करम है ये साराधरती गग न में होती हैबड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानीदुर्गा है मेरीशेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!