स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्रीमती ओलि बुल को लिखित (10 दिसम्बर, 1895)
(स्वामी विवेकानंद का श्रीमती ओलि बुल को लिखा गया पत्र)
२२८ पश्चिम ३९वाँ रास्ता,
न्यूयार्क,
१० दिसम्बर, १८९५
प्रिय श्रीमती बुल,
…मुझे सेक्रेटरी का पत्र मिला है। अनुरोध के अनुसार हार्वर्ड दार्शनिक क्लब के समक्ष भाषण देने में मुझे प्रसन्नता होगी। लेकिन कठिनाई यह है : जब मैं यहाँ से चला जाऊँगा, तब चूँकि कार्य का आधार बनाने के लिए कई पाठ्यपुस्तकें समाप्त करना चाहता हूँ, इसलिए मैं ने तेजी से लिखना प्रारम्भ किया है। जाने से पहले मैं चार छोटी किताबें लिख डालने की जल्दी में हूँ।
इस महीने, चारों रविवासरीय भाषणों के लिए विज्ञापन निकल चुके हैं। ब्रुकलिन में, फरवरी के प्रथम सप्ताह के लिए भाषणों का प्रबन्ध डॉ० जेन्स तथा अन्यों द्वारा किया जा रहा है।
आपका शुभेच्छु,
विवेकानन्द