स्वामी विवेकानंद के पत्र – कुमारी जोसेफिन मैक्लिऑड को लिखित (11 दिसम्बर, 1900)
(स्वामी विवेकानंद का कुमारी जोसेफिन मैक्लिऑड को लिखा गया पत्र)
मठ, बेलूड़, हावड़ा,
११ दिसम्बर, १९००
प्रिय ‘जो’,
परसों रात को मैं यहाँ पर आ पहुँचा हूँ। किन्तु खेद है, इतनी शीघ्रता से लौटने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ। बेचारे कैप्टन सेवियर की मृत्यु कुछ दिन पहले ही हो चुकी है – इस प्रकार दो अंग्रेज महानुभावों ने हमारे लिए, हिन्दुओं के लिए – आत्मोत्सर्ग किया। यदि कोई शहीद हुए हों, तो ये ही हैं। श्रीमती सेवियर को, उनके भावी कार्यक्रम जानने के लिए, अभी मैंने पत्र लिखा है।
मैं सकुशल हूँ। यहाँ का सब कुछ, सभी प्रकार से ठीक चल रहा है। व्यस्तता में मैं यह पत्र लिख रहा हूँ – कुछ ख़्याल न करना। शीघ्र ही विस्तृत पत्र दूँगा।
सदा सत्यपाशाबद्ध तुम्हारा,
विवेकानन्द