कविता

आइना वोही रहता है – Aaina Wohi Rehta Hai Lyrics in Hindi

“आइना वोही रहता है” 1978 की प्रसिद्ध फ़िल्म शालीमार का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है राहुल देव बर्मन ने। आनंद बक्शी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में धर्मेन्द्र, ज़ीनत अमान, शम्मी कपूर और  प्रेमनाथ ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आइना वोही रहता है के बोल हिंदी में (Aaina Wohi Rehta Hai lyrics in Hindi)–

“आइना वोही रहता है” लिरिक्स

आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं
आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं
आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं
आँखों मैं रुकते नहीं
जो आँसू निकल जाते हैं
आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं

पहली मुलाकात की
तोबा वो पहली नज़र
उ पहली मुलाकात की
तोबा वो पहली नज़र
क्या हो गया कब हुआ
होती नहीं कुछ खबर
कितना भी दिल को संभालू
अरमा मचल जाते हैं आईना
ए आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं
आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं

गुलशन मैं फूलों के
साथ खिलते हैं दिल मैं गुलाब
गुलशन मैं फूलों के
साथ खिलते हैं दिल मैं गुलाब
होता हैं जब प्यार तो
लगता हैं पानी शराब
दो घूँट पीते ही लेकिन
ये होंठ्ह जल जाते हैं
आईना
ए आईना वो ही रहता
हैं चेहरे बादल जाते है
आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं

बेखबर बेकादर
प्यार सच हैं अगर
देखना येक दिन
रोयेगा मेरे बिन
राह मैं छोड़कर
मेरा दिल तोड़कर
मुझ को तड़पाया क्यों
तू भी तड़पेगा यू
याद रख बेवफ़ा
ये मेरी बद्दुवान
तुने जिसके लिए
मुझ को धोखे दिये
वो तेरी दिलरुबा
लेगी बदला मेरा
मैं ये गम हमनशी
भूल सकती नहीं
वो इरादे तेरह
ज़ूठे वादे तेरह
वो इरादे तेरह
ज़ूठे वादे तेरह
जब याद आते हैं दिल पर
बस तिर चल जाते हैं
आईना
ए आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं
आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं
आँखों मैं रुकते
नहीं जो आँसू निकल जाते हैं
आईना वो ही रहता हैं
चेहरे बादल जाते हैं

शालीमार से जुड़े तथ्य

फिल्मशालीमार
वर्ष1978
गायक / गायिकालता मंगेशकर
संगीतकारराहुल देव बर्मन
गीतकारआनंद बक्शी
अभिनेता / अभिनेत्रीधर्मेन्द्र, ज़ीनत अमान, शम्मी कपूर, प्रेमनाथ

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आइना वोही रहता है गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaina Wohi Rehta Hai रोमन में-

Aaina Wohi Rehta Hai Lyrics in Hindi

āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ
āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ
āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ
ā~khoṃ maiṃ rukate nahīṃ
jo ā~sū nikala jāte haiṃ
āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ

pahalī mulākāta kī
tobā vo pahalī naja़ra
u pahalī mulākāta kī
tobā vo pahalī naja़ra
kyā ho gayā kaba huā
hotī nahīṃ kucha khabara
kitanā bhī dila ko saṃbhālū
aramā macala jāte haiṃ āīnā
e āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ
āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ

gulaśana maiṃ phūloṃ ke
sātha khilate haiṃ dila maiṃ gulāba
gulaśana maiṃ phūloṃ ke
sātha khilate haiṃ dila maiṃ gulāba
hotā haiṃ jaba pyāra to
lagatā haiṃ pānī śarāba
do ghū~ṭa pīte hī lekina
ye hoṃṭhha jala jāte haiṃ
āīnā
e āīnā vo hī rahatā
haiṃ cehare bādala jāte haiīnā
vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ

bekhabara bekādara
pyāra saca haiṃ agara
dekhanā yeka dina
royegā mere bina
rāha maiṃ choḍa़kara
merā dila toḍa़kara
mujha ko taḍa़pāyā kyoṃ
tū bhī taḍa़pegā yū
yāda rakha bevapha़ā
ye merī badduvāna
tune jisake lie
mujha ko dhokhe diye
vo terī dilarubā
legī badalā merā
maiṃ ye gama hamanaśī
bhūla sakatī nahīṃ
vo irāde teraha
ja़ūṭhe vāde teraha
vo irāde teraha
ja़ūṭhe vāde teraha
jaba yāda āte haiṃ dila para
basa tira cala jāte haiṃ
āīnā
e āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ
āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ
ā~khoṃ maiṃ rukate
nahīṃ jo ā~sū nikala jāte haiṃ
āīnā vo hī rahatā haiṃ
cehare bādala jāte haiṃ.

Facts about the Film

FilmShalimar
Year1978
SingerLata Mangeshkar
MusicRahul Dev Burman
LyricsAnand Bakshi
ActorsDharmendra, Zeenat Aman, Shammi Kapoor, Prem Nath

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँवो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!