आज सोचा तो आँसू भर आए – Aaj Socha To Aansu Lyrics in Hindi
“आज सोचा तो आँसू भर आए” 1973 की प्रसिद्ध फ़िल्म हंसते जख्म का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है मदन मोहन ने। कैफी आज़मी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में नवीन निश्चल, प्रिया राजवंश, बलराज साहनी और प्रवीन निश्चल ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज सोचा तो आँसू भर आए के बोल हिंदी में (Aaj Socha To Aansu lyrics in Hindi)–
“आज सोचा तो आँसू भर आए” लिरिक्स
आज सोचा तो आँसू भर आये
आज सोचा तो आँसू भर आये
मुद्दते हो गई मुस्कुराए
आज सोचा तो आँसू भर आये
आज सोचा तो आँसू भर आये
हर कदम पर उधर मुड़ के देखा
हर कदम पर उधर मुड़ के देखा
उनकी महफ़िल से हम उठ तो आए
आज सोचा तो आँसू भर आये
आज सोचा तो आँसू भर आये
रह गयी ज़िन्दगी दर्द बनके
रह गयी ज़िन्दगी दर्द बनके
दर्द दिल में छुपाए छुपाये
आज सोचा तो आँसू भर आये
आज सोचा तो आँसू भर आये
दिल की नाज़ुक रेंज टूटती है
दिल की नाज़ुक रेंज टूटती है
याद इतना भी कोई न आये
आज सोचा तो आँसू भर आये
आज सोचा तो आँसू भर आये
मुद्दते हो गई मुस्कुराए
आज सोचा तो आँसू भर आये
आज सोचा तो आँसू भर आये
हंसते जख्म से जुड़े तथ्य
फिल्म | हंसते जख्म |
वर्ष | 1973 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | मदन मोहन |
गीतकार | कैफी आज़मी |
अभिनेता / अभिनेत्री | नवीन निश्चल, प्रिया राजवंश, बलराज साहनी, प्रवीन निश्चल |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आज सोचा तो आँसू भर आए गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Socha To Aansu रोमन में-
Aaj Socha To Aansu Lyrics in Hindi
āja socā to ā~sū bhara āye
āja socā to ā~sū bhara āye
muddate ho gaī muskurāe
āja socā to ā~sū bhara āye
āja socā to ā~sū bhara āye
hara kadama para udhara muड़ ke dekhā
hara kadama para udhara muड़ ke dekhā
unakī mahaफ़ila se hama uṭha to āe
āja socā to ā~sū bhara āye
āja socā to ā~sū bhara āye
raha gayī ज़indagī darda banake
raha gayī ज़indagī darda banake
darda dila meṃ chupāe chupāye
āja socā to ā~sū bhara āye
āja socā to ā~sū bhara āye
dila kī nāज़uka reṃja ṭūṭatī hai
dila kī nāज़uka reṃja ṭūṭatī hai
yāda itanā bhī koī na āye
āja socā to ā~sū bhara āye
āja socā to ā~sū bhara āye
muddate ho gaī muskurāe
āja socā to ā~sū bhara āye
āja socā to ā~sū bhara āye
Facts about the Film
Film | Hanste Zakhm |
Year | 1973 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Madan Mohan |
Lyrics | Kaifi Azmi |
Actors | Navin Nischol, Priya Rajvansh, Balraj Sahni, Praveen Nischol |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान