“आज तू गैर सही” लिरिक्स पढ़ें – Aaj Tu Gair Sahi Lyrics in Hindi
“आज तू गैर सही” 1985 की प्रसिद्ध फ़िल्म ऊंचे लोग का गाना है। इसे सुरों से सजाया है किशोर कुमार ने व संगीतबद्ध किया है राहुल देव बर्मन ने। अंजान की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में राजेश खन्ना, सलमा आग़ा, प्रेम चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज तू गैर सही के बोल हिंदी में (Aaj Tu Gair Sahi lyrics in Hindi)–
“आज तू गैर सही” लिरिक्स
आज तू गैर सही, प्यार से बैर सही
तेरी आँखों में कोई प्यार का पैगाम नहीं
तुझको अपना ना बनाया तो मेरा नाम नहीं
तूने ठुकराया था जिस दिलको किसीकी खातिर
आज उस दिल में बग़ावत के सिवा कुछ भी नहीं
जिनमे सपने थे तेरे प्यार के ऐ जान-ए-वफा
आज उन आँखो में नफ़रत के सिवा कुछ भी नहीं
प्यार की आग में संगदिल मैं जला हूँ जितना
तुझको उतना ना जलाया तो मेरा नाम नहीं
सारी दुनिया में फ़कत तुझसे मोहब्बत की है
तू किसी और की हो जाए ये मुमकिन ही नहीं
नाम तेरा ही मेरे नाम के साथ आएगा
तू किसी और की कहलाए ये मुमकिन ही नहीं
नाज़ है तुझको बहुत हुस्न पे अपने लेकिन
तेरे सर को ना झुकाया तो मेरा नाम नहीं
तेरे माथे पे मेरे प्यार का टीका होगा
जुल्फ़ तेरी मेरे शानो पे लहराएगी
है यकीं मुझको के मगरूर जवानी तेरी
मोम बनके मेरी बाहों में सिमट आएगी
संगमरमर से हसीन तेरे बदन पे संगदिल
लाल जोड़ा ना सजाया तो मेरा नाम नहीं
ऊंचे लोग से जुड़े तथ्य
फिल्म | ऊंचे लोग |
वर्ष | 1985 |
गायक / गायिका | किशोर कुमार |
संगीतकार | राहुल देव बर्मन |
गीतकार | अंजान |
अभिनेता / अभिनेत्री | राजेश खन्ना, सलमा आग़ा, प्रेम चोपड़ा, डैनी डेन्जोंगपा |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आज तू गैर सही गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Tu Gair Sahi रोमन में-
Aaj Tu Gair Sahi Lyrics in Hindi
āja tū gaira sahī, pyāra se baira sahī
terī ā~khoṃ meṃ koī pyāra kā paigāma nahīṃ
tujhako apanā nā banāyā to merā nāma nahīṃ
tūne ṭhukarāyā thā jisa dilako kisīkī khātira
āja usa dila meṃ baग़āvata ke sivā kucha bhī nahīṃ
jiname sapane the tere pyāra ke ai jāna-e-vaphā
āja una ā~kho meṃ napha़rata ke sivā kucha bhī nahīṃ
pyāra kī āga meṃ saṃgadila maiṃ jalā hū~ jitanā
tujhako utanā nā jalāyā to merā nāma nahīṃ
sārī duniyā meṃ फ़kata tujhase mohabbata kī hai
tū kisī aura kī ho jāe ye mumakina hī nahīṃ
nāma terā hī mere nāma ke sātha āegā
tū kisī aura kī kahalāe ye mumakina hī nahīṃ
nāja़ hai tujhako bahuta husna pe apane lekina
tere sara ko nā jhukāyā to merā nāma nahīṃ
tere māthe pe mere pyāra kā ṭīkā hogā
julफ़ terī mere śāno pe laharāegī
hai yakīṃ mujhako ke magarūra javānī terī
moma banake merī bāhoṃ meṃ simaṭa āegī
saṃgamaramara se hasīna tere badana pe saṃgadila
lāla joḍa़ā nā sajāyā to merā nāma nahīṃ
Facts about the Film
Film | Oonche Log |
Year | 1985 |
Singer | Kishore Kumar |
Music | Rahul Dev Burman |
Lyrics | Anjaan |
Actors | Rajesh Khanna, Salma Agha, Prem Chopra, Danny Denzongpa |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान