आजा मां तेनु अखियां – Aaja Maa Tainu Ankhiyaan Udeek Diyan Lyrics
पढ़ें “आजा मां तेनु अखियां” लिरिक्स
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
॥ आजा माँ तेनु ॥
तेरे बिना कौन तेरे लाल को संभाले माँ,
आके एक बार मुझे गले से लगाले माँ।
दुःख इंतज़ार दा, दिल नहीं सहारदा,
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
॥ आजा माँ तेनु ॥
दरस दिखा के मेरे सारे दुःख टालदे,
भिक्षा दया की मेरी झोली मे डाल दे।
प्यासा हूँ प्यार दा, तेरे दीदार दा,
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
॥ आजा माँ तेनु ॥
आजा माँ तेनु अखियां उडीकदीयां।
अखियां उडीकदीयां, दिल वाजा मारदा॥
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम आजा मां तेनु अखियां भजन को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह माता का भजन रोमन में–
Read Do Ekam Do Lyrics
ājā mā~ tenu akhiyāṃ uḍīkadīyāṃ।
akhiyāṃ uḍīkadīyāṃ, dila vājā māradā॥
॥ ājā mā~ tenu ॥
tere binā kauna tere lāla ko saṃbhāle mā~,
āke eka bāra mujhe gale se lagāle mā~।
duḥkha iṃtaja़āra dā, dila nahīṃ sahāradā,
akhiyāṃ uḍīkadīyāṃ, dila vājā māradā॥
॥ ājā mā~ tenu ॥
darasa dikhā ke mere sāre duḥkha ṭālade,
bhikṣā dayā kī merī jholī me ḍāla de।
pyāsā hū~ pyāra dā, tere dīdāra dā,
akhiyāṃ uḍīkadīyāṃ, dila vājā māradā॥
॥ ājā mā~ tenu ॥
ājā mā~ tenu akhiyāṃ uḍīkadīyāṃ।
akhiyāṃ uḍīkadīyāṃ, dila vājā māradā॥
यह भी पढ़ें
● कालकाजी मंदिर ● नवदुर्गा ● दुर्गा चालीसा ● दश महाविद्या ● आज शुक्रवार है ● भद्रकाली की आरती ● सप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहित ● मेरी मां के बराबर कोई नहीं ● लाल लाल चुनरी सितारों वाली ● भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबे ● मेरी झोली छोटी ● मैं बालक तू माता शेरावालिए ● दुर्गा अमृतवाणी भजन ● मंगल की सेवा सुन मेरी देवा ● माँ का दिल ● तूने मुझे बुलाया ● तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे ● मैया का चोला है रंगला ● आए नवरात्रे माता के ● तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ● ले अम्बे नाम चल रे ● नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया ● जम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालिये ● लेके पूजा की थाली जोत मन की जगाली ● ओ आये तेरे भवन ● माता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगी ● तेरे नाम का करम है ये सारा ● धरती गग न में होती है ● बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी ● दुर्गा है मेरी ● शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये