आप की नजरो ने समझा – Aap Ki Nazro Ne Samjha Lyrics in Hindi
“आप की नजरो ने समझा” 1962 की प्रसिद्ध फ़िल्म अनपढ़ का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और ने व संगीतबद्ध किया है मदन मोहन ने। राजा मेहदी अली खान की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में धर्मेन्द्र, बलराज साहनी, माला सिन्हा और अरुणा ईरानी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आप की नजरो ने समझा के बोल हिंदी में (Aap Ki Nazro Ne Samjha lyrics in Hindi)–
“आप की नजरो ने समझा” लिरिक्स
आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर
जा मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
जी हमें मंज़ूर
है आपका ये फैसला
जी हमें मंज़ूर
है आपका ये फैसला
कह रही है हर नज़र
बाँदा परवर शुक्रिया
हँसके अपनी ज़िन्दगी में
कर लिया शामिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर
जा मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
आपकी मंज़िल हूँ मै
मेरी मंज़िल आप है
आपकी मंज़िल हूँ मै
मेरी मंज़िल आप है
क्यों मै तूफ़ा से
दारू मेरा साहिल आप है
कोई तुफानो से कह दे
मिल गया साहिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर
जा मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईया
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईया
हर तरफ बजने लगी
सैकड़ो शहनईया
दो जहा की आज खुशियां
हो गयी हासिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर
जा मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
अनपढ़ से जुड़े तथ्य
फिल्म | अनपढ़ |
वर्ष | 1962 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | मदन मोहन |
गीतकार | राजा मेहदी अली खान |
अभिनेता / अभिनेत्री | धर्मेन्द्र, बलराज साहनी, माला सिन्हा, अरुणा ईरानी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आप की नजरो ने समझा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aap Ki Nazro Ne Samjha रोमन में-
Aap Ki Nazro Ne Samjha Lyrics in Hindi
āpakī naज़roṃ ne samajhā
pyāra ke kābila mujhe
dila kī ai dhaड़kana ṭhahara
jā mila gayī maṃjila mujhe
āpakī naज़roṃ ne samajhā
jī hameṃ maṃज़ūra
hai āpakā ye phaisalā
jī hameṃ maṃज़ūra
hai āpakā ye phaisalā
kaha rahī hai hara naज़ra
bā~dā paravara śukriyā
ha~sake apanī ज़indagī meṃ
kara liyā śāmila mujhe
dila kī ai dhaड़kana ṭhahara
jā mila gayī maṃjila mujhe
āpakī naज़roṃ ne samajhā
āpakī maṃज़ila hū~ mai
merī maṃज़ila āpa hai
āpakī maṃज़ila hū~ mai
merī maṃज़ila āpa hai
kyoṃ mai tūफ़ā se
dārū merā sāhila āpa hai
koī tuphāno se kaha de
mila gayā sāhila mujhe
dila kī ai dhaड़kana ṭhahara
jā mila gayī maṃjila mujhe
āpakī naज़roṃ ne samajhā
paड़ gaī dila para mere
āpakī parachāīyā
paड़ gaī dila para mere
āpakī parachāīyā
hara tarapha bajane lagī
saikaड़o śahanaīyā
do jahā kī āja khuśiyāṃ
ho gayī hāsila mujhe
āpakī naज़roṃ ne samajhā
pyāra ke kābila mujhe
dila kī ai dhaड़kana ṭhahara
jā mila gayī maṃjila mujhe
āpakī naज़roṃ ne samajhā
Facts about the Film
Film | Anpadh |
Year | 1962 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Madan Mohan |
Lyrics | Raja Mehdi Ali Khan |
Actors | Dharmendra, Balraj Sahni, Mala Sinha, Aruna Irani |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान