ऐ मेरे हमसफर – Ae Mere Humsafar Lyrics in Hindi
“ऐ मेरे हमसफर” 1960 की प्रसिद्ध फ़िल्म छबीली का गाना है। इसे सुरों से सजाया है नूतन ने व संगीतबद्ध किया है स्नेहल भाटकर ने। स. रत्न की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में नूतन, तनुजा, आगा और इफ़्तिख़ार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें ऐ मेरे हमसफर के बोल हिंदी में (Ae Mere Humsafar lyrics in Hindi)–
“ऐ मेरे हमसफर” लिरिक्स
ए मेरे हमसफ़र
ए मेरे हमसफ़र ले रोक अपनी नजर ले
रोक अपनी नजर ले
न देख इस कदर ये दिल है बड़ा बेख़बर
ये दिल है बड़ा बेख़बर
ए मेरे हमसफ़र
चाँद तारो से पुछले या किनारो से पूछले
दिल के मरो से पूछले
क्या हो रहा है असर रोक अपनी नजर
न देख इस कदर ये दिल है बड़ा बेख़बर
ये दिल है बड़ा बेख़बर
ए मेरे हमसफ़र
मुस्कुराती है चांदनी
छ आती है ख़ामोशी
धुँधलात इहै जिंदगी
ऐसे में हो कैसे गुजार रोक अपनी नजर
न देख इस कदर ये दिल है बड़ा बेख़बर
ये दिल है बड़ा बेख़बर
ए मेरे हमसफ़र
छबीली से जुड़े तथ्य
फिल्म | छबीली |
वर्ष | 1960 |
गायक / गायिका | नूतन |
संगीतकार | स्नेहल भाटकर |
गीतकार | स. रत्न |
अभिनेता / अभिनेत्री | नूतन, तनुजा, आगा, इफ़्तिख़ार |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम ऐ मेरे हमसफर गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Ae Mere Humsafar रोमन में-
Ae Mere Humsafar Lyrics in Hindi
e mere hamasaफ़ra
e mere hamasaफ़ra le roka apanī najara le
roka apanī najara le
na dekha isa kadara ye dila hai baड़ā beख़bara
ye dila hai baड़ā beख़bara
e mere hamasaफ़ra
cā~da tāro se puchale yā kināro se pūchale
dila ke maro se pūchale
kyā ho rahā hai asara roka apanī najara
na dekha isa kadara ye dila hai baड़ā beख़bara
ye dila hai baड़ā beख़bara
e mere hamasaफ़ra
muskurātī hai cāṃdanī
cha ātī hai ख़āmośī
dhu~dhalāta ihai jiṃdagī
aise meṃ ho kaise gujāra roka apanī najara
na dekha isa kadara ye dila hai baड़ā beख़bara
ye dila hai baड़ā beख़bara
e mere hamasaफ़ra
Facts about the Film
Film | Chhabili |
Year | 1960 |
Singer | Nutan |
Music | Snehal Bhatkar |
Lyrics | S.Ratan |
Actors | Nutan, Tanuja, Agha, Iftekhar |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं