बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी – Baat Niklegi To Phir Door Talak Jayegi Lyrics in Hindi
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी 1977 की प्रसिद्ध एल्बम द अनफॉर्गेटेबल्स का गाना है। इसे सुरों से सजाया है जगजीत सिंह ने व संगीतबद्ध किया है जगजीत सिंग ने। कफ़ील आज़र की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। पढ़ें बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी के बोल हिंदी में (Baat Niklegi To Phir Door Talak Jayegi lyrics in Hindi)–
‘बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी’ लिरिक्स
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी
लोग बेवजह उदासी का सबब पूछेंगे
ये भी पूछेंगे के तुम इतनी परेशां क्यूँ हो
उंगलियाँ उठेंगी सूखे हुए बालों की तरफ़
इक नज़र देखेंगे गुज़रे हुए सालों की तरफ़
चूड़ियों पर भी कई तंज़ किये जाएँगे
काँपते हाथों पे भी फ़िक्रें कसे जाएँगे
लोग ज़ालिम हैं हर इक बात का ताना देंगे
बातों-बातों में मेरा ज़िक्र भी ले आएँगे
बातों-बातों में मेरा ज़िक्र भी ले आएँगे
उनकी बातों का ज़रा सा भी असर मत लेना
वरना चेहरे के तासुर से समझ जाएँगे
चाहे कुछ भी हो सवालात ना करना उनसे
चाहे कुछ भी हो सवालात ना करना उनसे
मेरे बारे में कोई बात ना करना उनसे
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी
बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी से जुड़े तथ्य
एल्बम | द अनफॉर्गेटेबल्स |
वर्ष | 1977 |
गायक / गायिका | जगजीत सिंग |
संगीतकार | जगजीत सिंग |
गीतकार | कफ़ील आज़र |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Baat Niklegi To Phir Door Talak Jayegi रोमन में-
Baat Niklegi To Phir Door Talak Jayegi Lyrics in Hindi
bāta nikalegī to phira dūra talaka jāegī
loga bevajaha udāsī kā sababa pūcheṃge
ye bhī pūcheṃge ke tuma itanī pareśāṃ kyū~ ho
uṃgaliyā~ uṭheṃgī sūkhe hue bāloṃ kī tarapha़
ika naja़ra dekheṃge guja़re hue sāloṃ kī taraफ़
cūḍa़iyoṃ para bhī kaī taṃज़ kiye jāe~ge
kā~pate hāthoṃ pe bhī फ़ikreṃ kase jāe~ge
loga ज़ālima haiṃ hara ika bāta kā tānā deṃge
bātoṃ-bātoṃ meṃ merā ja़ikra bhī le āe~ge
bātoṃ-bātoṃ meṃ merā ja़ikra bhī le āe~ge
unakī bātoṃ kā ja़rā sā bhī asara mata lenā
varanā cehare ke tāsura se samajha jāe~ge
cāhe kucha bhī ho savālāta nā karanā unase
cāhe kucha bhī ho savālāta nā karanā unase
mere bāre meṃ koī bāta nā karanā unase
bāta nikalegī to phira dūra talaka jāegī
Facts About Baat Niklegi To Phir Door Talak Jayegi
Album | The Unforgettables |
Year | 1977 |
Singer | Jagjit Singh |
Music | Jagjit Singh |
Lyrics | Kafeel Aazar |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को