बचना ऐ हसीनो – Bachna Ae Haseeno Lyrics in Hindi
बचना ऐ हसीनो 1977 की प्रसिद्ध फिल्म हम किसी से कम नहीं का गाना है। इसे सुरों से सजाया है किशोर कुमार ने व संगीतबद्ध किया है आरडी बर्मन ने। मजरूह सुल्तानपुरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में ऋषि कपूर, काजल किरन, अमजद खान और तारिक ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें बचना ऐ हसीनो के बोल हिंदी में (Bachna Ae Haseeno lyrics in Hindi)–
‘बचना ऐ हसीनो’ लिरिक्स
बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया
बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा
हे हो बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया
बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा
हे हो बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया..
हे, दुनिया में नहीं है, आज मेरा सा दीवाना
प्यार वालों की जुबां पे, है मेरा ही तराना
सबकी रंग भरी आँखों में आज
चमक रहा है मेरा ही नशा
हे हो बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया..
जाम मिलतें हैं अदब से, शाम देती है सलामी
गीत झुकते है लबों पे, साज करते हैं गुलामी
हो कोई परदा हो या बादशाह
आज तो सभी हैं मुझपे फिदा
हे हो बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया..
एक हंगामा उठा दूं, मैं तो जाऊं जिधर से
जीत लेता हूँ दिलों को, एक हल्की सी नज़र से
महबूबों की महफिल में आज
छायी है छायी है मेरी ही अदा
हे हो बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया
हे बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया
हुस्न का आशिक, हुस्न का दुश्मन
अपनी अदा है यारों से जुदा
हे हो बचना ऐ हसीनों, लो मैं आ गया..
फिल्म | दो कलियाँ |
वर्ष | 1968 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | रवी |
गीतकार | साहिर लुधियानवी |
अभिनेता / अभिनेत्री | नीतू सिंह, विश्वजीत चटर्जी, माला सिन्हा, महमूद |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बचना ऐ हसीनो गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Bachna Ae Haseeno रोमन में-
Bachna Ae Haseeno Lyrics in Hindi
bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā
bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā
husna kā āśika, husna kā duśmana
apanī adā hai yāroṃ se judā
he ho bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā
bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā
husna kā āśika, husna kā duśmana
apanī adā hai yāroṃ se judā
he ho bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā..
he, duniyā meṃ nahīṃ hai, āja merā sā dīvānā
pyāra vāloṃ kī jubāṃ pe, hai merā hī tarānā
sabakī raṃga bharī ā~khoṃ meṃ āja
camaka rahā hai merā hī naśā
he ho bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā..
jāma milateṃ haiṃ adaba se, śāma detī hai salāmī
gīta jhukate hai laboṃ pe, sāja karate haiṃ gulāmī
ho koī paradā ho yā bādaśāha
āja to sabhī haiṃ mujhape phidā
he ho bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā..
eka haṃgāmā uṭhā dūṃ, maiṃ to jāūṃ jidhara se
jīta letā hū~ diloṃ ko, eka halkī sī naja़ra se
mahabūboṃ kī mahaphila meṃ āja
chāyī hai chāyī hai merī hī adā
he ho bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā
he bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā
husna kā āśika, husna kā duśmana
apanī adā hai yāroṃ se judā
he ho bacanā ai hasīnoṃ, lo maiṃ ā gayā..
Facts About Bache Man Ke Sache
Film | Do Kaliyan |
Year | 1968 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Ravi |
Lyrics | Sahir Ludhianvi |
Actors | Neetu Singh, Biswajit Chatterjee, Mala Sinha, Mehmood |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को