बड़े अरमानों से रखा है बलम तेरी कसम – Bade Armanon Se Rakha Hai Lyrics in Hindi
बड़े अरमानों से रखा है बलम तेरी कसम 1951 की प्रसिद्ध फिल्म मल्हार का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता और मुकेश ने व संगीतबद्ध किया है रोशन ने। इंदिवर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शम्मी, कन्हैयालाल, संकटा प्रसाद और मोती सागर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें बड़े अरमानों से रखा है बलम तेरी कसम के बोल हिंदी में (Bade Armanon Se Rakha Hai lyrics in Hindi)–
‘बड़े अरमानों से रखा है बलम तेरी कसम’ लिरिक्स
बड़े अर्मानों से रखा है बलम तेरी कसम
ओ बलम तेरी कसम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम
हो, पहला कदम
जुदा न कर सकेंगे हमको ज़माने के सितम
हो, ज़माने के सितम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम
हो, पहला कदम
ले उठा प्यार भी अंगड़ाई है, दिल भी जहाँ
अजी, ऐसे में लिए जाते हो तुम बोलो कहाँ
दूर दुनिया की निगाहों से कहीं जाएंगे हम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम
हो, पहला कदम …
तेरी दो आँखों में दिकह्ते हैं मुझे दोनों जहाँ
इन्ही में खो गया दिल मेरा कहो ढूँढूँ कहाँ
चाँद घटता हो घटे अपनी मोहब्बत न हो कम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम
हो, पहला कदम …
मेरी नैया को किनारे का इंतज़ार नहीं
तेरा आँचल हो तो पतवार भी दरकार नहीं
तेरे होते हुए क्यों हो मुझे तूफ़ान का ग़म
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम
हो, पहला कदम …
बड़े अरमानों से रखा है बलम तेरी कसम से जुड़े तथ्य
फिल्म | मल्हार |
वर्ष | 1951 |
गायक / गायिका | लता – मुकेश |
संगीतकार | रोशन |
गीतकार | इंदिवर |
अभिनेता / अभिनेत्री | शम्मी, कन्हैयालाल, संकटा प्रसाद, मोती सागर |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बड़े अरमानों से रखा है बलम तेरी कसम गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ेंBade Armanon Se Rakha Hai रोमन में-
Bade Armanon Se Rakha Hai Lyrics in Hindi
baड़e armānoṃ se rakhā hai balama terī kasama
o balama terī kasama
pyāra kī duniyā meṃ ye pahalā kadama
ho, pahalā kadama
judā na kara sakeṃge hamako ज़māne ke sitama
ho, ज़māne ke sitama
pyāra kī duniyā meṃ ye pahalā kadama
ho, pahalā kadama
le uṭhā pyāra bhī aṃgaड़āī hai, dila bhī jahā~
ajī, aise meṃ lie jāte ho tuma bolo kahā~
dūra duniyā kī nigāhoṃ se kahīṃ jāeṃge hama
pyāra kī duniyā meṃ ye pahalā kadama
ho, pahalā kadama …
terī do ā~khoṃ meṃ dikahte haiṃ mujhe donoṃ jahā~
inhī meṃ kho gayā dila merā kaho ḍhū~ḍhū~ kahā~
cā~da ghaṭatā ho ghaṭe apanī mohabbata na ho kama
pyāra kī duniyā meṃ ye pahalā kadama
ho, pahalā kadama …
merī naiyā ko kināre kā iṃtaज़āra nahīṃ
terā ā~cala ho to patavāra bhī darakāra nahīṃ
tere hote hue kyoṃ ho mujhe tūफ़āna kā ग़ma
pyāra kī duniyā meṃ ye pahalā kadama
ho, pahalā kadama …
Facts About Bade Armanon Se Rakha Hai
Film | Malhar |
Year | 1951 |
Singer | Lata Mangeshkar – Mukesh |
Music | Roshan |
Lyrics | Indeevar |
Actors | Shammi, Kanhaiyalal, Sankatha Prasad, Moti Sagar |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को