बन के तितली – Ban Ke Titli Lyrics in Hindi
“बन के तितली ” 2013 की प्रसिद्ध फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गाना है। इसे सुरों से सजाया है चिनमयी श्रीपदा और गोपी सुन्दर ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। अमिताभ भट्टाचार्य की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, निकितिन धीर और सत्यराज ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें बन के तितली के बोल हिंदी में (Ban Ke Titli lyrics in Hindi)–
“बन के तितली ” लिरिक्स
बन के तितली दिल उड़ा उड़ा
उड़ा है कहीं दूर..
बन के तितली दिल उड़ा उड़ा
उड़ा है कहीं दूर..
चाल के ख़ुशबू से जुड़ा जुड़ा
जुड़ा है कहीं दूर
हादसे ये कैसे
अनसुने से जैसे चूमे अंधेरों को
कोई नूर
बन के तितली दिल उड़ा उड़ा
उड़ा है कहीं दूर..
सिर्फ कह जाऊं या
आसमान पे लिख दूं
तेरी तारीफों में
चश्में बाद्दूर
बन के तितली दिल उड़ा उड़ा
उड़ा है कहीं दूर..
चाल के ख़ुशबू से जुड़ा जुड़ा
जुड़ा है दूर
भूरी भूरी आँखें तेरी
कनखियों से तेज़ तीर कितने छोड़े
धानी धानी बातें तेरी
उड़ते फिरते पंछियों के रुख भी मोड़े
अधूरी थी ज़रा सी
मैं पूरी हो रही हूँ
तेरी सादगी में होके चूर
बन के तितली दिल उड़ा उड़ा
उड़ा है कहीं दूर..
चाल के ख़ुशबू से जुड़ा जुड़ा
जुड़ा है दूर
रातें गिन के नींदें बुन के
चीज़ क्या है हम ने जानी
तेरे सुर का साज़ बन के
होती क्या है रागदारी हम ने जानी
जो दिल को भा रही है
वो तेरी शायरी
या कोई शायराना है फितूर
बन के तितली दिल उड़ा उड़ा
उड़ा है कहीं दूर..
चाल के ख़ुशबू से जुड़ा जुड़ा
जुड़ा है दूर
हादसे ये कैसे अनसुने से जैसे
चूमे अधेरों को कोई नूर
बन के तितली दिल उड़ा उड़ा
उड़ा है कहीं दूर..सिर्फ कह जाऊं या
आसमान पे लिख दूं
तेरी तारीफों में चश्मे बद्दॊर
चेन्नई एक्सप्रेस से जुड़े तथ्य
फिल्म | चेन्नई एक्सप्रेस |
वर्ष | 2013 |
गायक / गायिका | चिनमयी श्रीपदा, गोपी सुन्दर |
संगीतकार | विशाल शेखर |
गीतकार | अमिताभ भट्टाचार्य |
अभिनेता / अभिनेत्री | शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, निकितिन धीर, सत्यराज |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बन के तितली गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Ban Ke Titli रोमन में-
Ban Ke Titli Lyrics in Hindi
bana ke titalī dila uḍa़ā uḍa़ā
uḍa़ā hai kahīṃ dūra..
bana ke titalī dila uḍa़ā uḍa़ā
uḍa़ā hai kahīṃ dūra..
cāla ke kha़uśabū se juḍa़ā juḍa़ā
juḍa़ā hai kahīṃ dūra
hādase ye kaise
anasune se jaise cūme aṃdheroṃ ko
koī nūra
bana ke titalī dila uḍa़ā uḍa़ā
uḍa़ā hai kahīṃ dūra..
sirpha kaha jāūṃ yā
āsamāna pe likha dūṃ
terī tārīphoṃ meṃ
caśmeṃ bāddūra
bana ke titalī dila uḍa़ā uḍa़ā
uḍa़ā hai kahīṃ dūra..
cāla ke kha़uśabū se juḍa़ā juḍa़ā
juḍa़ā hai dūra
bhūrī bhūrī ā~kheṃ terī
kanakhiyoṃ se teja़ tīra kitane choḍa़e
dhānī dhānī bāteṃ terī
uḍa़te phirate paṃchiyoṃ ke rukha bhī moḍa़e
adhūrī thī ja़rā sī
maiṃ pūrī ho rahī hū~
terī sādagī meṃ hoke cūra
bana ke titalī dila uḍa़ā uḍa़ā
uḍa़ā hai kahīṃ dūra..
cāla ke kha़uśabū se juḍa़ā juḍa़ā
juḍa़ā hai dūra
rāteṃ gina ke nīṃdeṃ buna ke
cīja़ kyā hai hama ne jānī
tere sura kā sāja़ bana ke
hotī kyā hai rāgadārī hama ne jānī
jo dila ko bhā rahī hai
vo terī śāyarī
yā koī śāyarānā hai phitūra
bana ke titalī dila uḍa़ā uḍa़ā
uḍa़ā hai kahīṃ dūra..
cāla ke kha़uśabū se juḍa़ā juḍa़ā
juḍa़ā hai dūra
hādase ye kaise anasune se jaise
cūme adheroṃ ko koī nūra
bana ke titalī dila uḍa़ā uḍa़ā
uḍa़ā hai kahīṃ dūra..sirpha kaha jāūṃ yā
āsamāna pe likha dūṃ
terī tārīphoṃ meṃ caśme baddra
Facts about the Song
Film | Chennai Express |
Year | 2013 |
Singer | Chinmayi Sripada, Gopi Sunder |
Music | Vishal Shekhar |
Lyrics | Amitabh Bhattacharya |
Actors | Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, Nikitin Dheer, Sathyaraj |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को