बेखयाली – Bekhayali Song Lyrics in Hindi
“बेखयाली” 2019 की प्रसिद्ध फ़िल्म कबीर सिंह का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अरिजीत सिंह ने व संगीतबद्ध किया है सचेत परंपरा ने। इरशाद कामिल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, निकिता दत्ता और सोहम मजूमदार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें बेखयाली के बोल हिंदी में (Bekhayali Lyrics)–
“बेखयाली” लिरिक्स
बेख़याली, में भी तेरा
ही ख्याल आए
क्यूँ बिछड़ना, है ज़रूरी
ये सवाल आए
तेरी नज़दीकियों, की ख़ुशी
बेहिसाब थी
हिस्से में फ़ासले, भी तेरे
बेमिसाल आए
मैं, जो तुझसे दूर हूँ
क्यूँ दूर मैं रहूँ
तेरा गुरुर हूँ
आ, तू फासला मिटा
तू ख़्वाब सा मिला
क्यूँ ख़्वाब तोड़ दूँ
बेख़याली में भी तेरा
ही ख्याल आए
क्यूँ जुदाई दे गया तू
ये सवाल आए
थोड़ा सा मैं खफ़ा, हो गया
अपने आप से
थोड़ा सा तुझपे भी, बेवजह
ही मलाल आए
है ये तड़पन है ये उलझन
कैसे जी लूँ बिना तेरे
मेरी अब सब से है अनबन
बनते क्यूँ ये ख़ुदा मेरे
ये जो लोग बाग हैं
जंगल की आग हैं
क्यूँ आग में जलूँ
ये नाकाम प्यार में
खुश हैं ये हार में
इन जैसा क्यूँ बनूँ
रातें, देंगी बता
नीदों में तेरी ही बात है
भूलूँ, कैसे तुझे
तू तो ख़यालों में साथ है
बेख़याली में भी…
नज़रों के आगे, हर इक मंज़र
रेत की तरह, बिखर रहा है
दर्द तुम्हारा, बदन में मेरे
ज़हर की तरह, उतर रहा है
नज़रों के आगे…
आ ज़माने, आज़मा ले, रूठता नहीं
फ़ासलों से, हौंसला ये, टूटता नहीं
ना है वो बेवफ़ा, और ना, मैं हूँ बेवफ़ा
वो मेरी आदतों, की तरह, छूटता नहीं
कबीर सिंह से जुड़े तथ्य
फिल्म | कबीर सिंह |
वर्ष | 2019 |
गायक / गायिका | अरिजीत सिंह, सचेत टंडन |
संगीतकार | सचेत परंपरा |
गीतकार | इरशाद कामिल |
अभिनेता / अभिनेत्री | शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, निकिता दत्ता, सोहम मजूमदार |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बेखयाली गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें बेखयाली Bekhayali Lyrics रोमन में-
Bekhayali Song
beख़yālī, meṃ bhī terā
hī khyāla āe
kyū~ bichaड़nā, hai ज़rūrī
ye savāla āe
terī naज़dīkiyoṃ, kī ख़uśī
behisāba thī
hisse meṃ फ़āsale, bhī tere
bemisāla āe
maiṃ, jo tujhase dūra hū~
kyū~ dūra maiṃ rahū~
terā gurura hū~
ā, tū phāsalā miṭā
tū ख़vāba sā milā
kyū~ ख़vāba toड़ dū~
beख़yālī meṃ bhī terā
hī khyāla āe
kyū~ judāī de gayā tū
ye savāla āe
thoड़ā sā maiṃ khaफ़ā, ho gayā
apane āpa se
thoड़ā sā tujhape bhī, bevajaha
hī malāla āe
hai ye taड़pana hai ye ulajhana
kaise jī lū~ binā tere
merī aba saba se hai anabana
banate kyū~ ye ख़udā mere
ye jo loga bāga haiṃ
jaṃgala kī āga haiṃ
kyū~ āga meṃ jalū~
ye nākāma pyāra meṃ
khuśa haiṃ ye hāra meṃ
ina jaisā kyū~ banū~
rāteṃ, deṃgī batā
nīdoṃ meṃ terī hī bāta hai
bhūlū~, kaise tujhe
tū to ख़yāloṃ meṃ sātha hai
beख़yālī meṃ bhī…
naज़roṃ ke āge, hara ika maṃज़ra
reta kī taraha, bikhara rahā hai
darda tumhārā, badana meṃ mere
ja़hara kī taraha, utara rahā hai
naज़roṃ ke āge…
ā ज़māne, āज़mā le, rūṭhatā nahīṃ
फ़āsaloṃ se, hauṃsalā ye, ṭūṭatā nahīṃ
nā hai vo bevaफ़ā, aura nā, maiṃ hū~ bevaफ़ā
vo merī ādatoṃ, kī taraha, chūṭatā nahīṃ
Facts about the Film
Film | Kabir Singh |
Year | 2019 |
Singer | Arijit Singh, Sachet Tandon |
Music | Sachet Parampara |
Lyrics | Irshad Kamil |
Actors | Shahid Kapoor, Kiara Advani, Nikita Dutta, Soham Majumdar |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को