बेशर्मी की हाईट – Besharmi Ki Height Lyrics in Hindi
“बेशर्मी की हाईट” 2014 की प्रसिद्ध फ़िल्म मैं तेरा हीरो का गाना है। इसे सुरों से सजाया है बेनी दयाल और शलमली खोल्गडे ने व संगीतबद्ध किया है साजिद वाजिद ने। कुमार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में वरुण धवन, इलियाना डी ‘क्रूज़, नरगिस फाखरी और अरुणोदय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें बेशर्मी की हाईट के बोल हिंदी में (Besharmi Ki Height Lyrics in Hindi)–
“बेशर्मी की हाईट” लिरिक्स
ईमानदारी, की बीमारी
छोड़ के आजा, दौड़ के आजा
हो करे दिल तुझको इन्वाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट
इक तू, इक मैं
और हो डिम डिम ये लाईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट…
ए बिगड़ा हूँ मैं यूँ थोड़ा तू भी बिगड़ जा
अरे आगे बढूँ मैं, थोड़ा तू भी आगे बढ़ जा
आज नियत थोड़ी होने दे खराब सी
दिखने लगी है इन हवाओं में शराब सी
सारी की सारी, है जो खुमारी
आ दोनों पी लें लम्हें नशीले
करे हमको ये बड़ा एक्साइट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट…
दिल ये गायब हो गया है अपनी जगह से
जो भी हुआ है, वो हुआ है तेरी वजह से
लेनी है साँसें मुझे अब तेरे साथ में
कहीं भी ले जा हाथ ले के तेरे हाथ में
है जवानी, करें शैतानी
इस उमर में, दिल के सफ़र में
क्या राॅन्ग है, क्या है राईट
हो सारी नाईट बेशर्मी की हाईट…
मैं तेरा हीरो से जुड़े तथ्य
फिल्म | मैं तेरा हीरो |
वर्ष | 2014 |
गायक / गायिका | बेनी दयाल, शलमली खोल्गडे |
संगीतकार | साजिद वाजिद |
गीतकार | कुमार |
अभिनेता / अभिनेत्री | वरुण धवन, इलियाना डी ‘क्रूज़, नरगिस फाखरी, अरुणोदय सिंह |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बेशर्मी की हाईट गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Besharmi Ki Height रोमन में-
Besharmi Ki Height Lyrics in Hindi
īmānadārī, kī bīmārī
choḍa़ ke ājā, dauḍa़ ke ājā
ho kare dila tujhako invāīṭa
ho sārī nāīṭa beśarmī kī hāīṭa
ho sārī nāīṭa beśarmī kī hāīṭa
ika tū, ika maiṃ
aura ho ḍima ḍima ye lāīṭa
ho sārī nāīṭa beśarmī kī hāīṭa…
e bigaḍa़ā hū~ maiṃ yū~ thoḍa़ā tū bhī bigaḍa़ jā
are āge baḍhū~ maiṃ, thoḍa़ā tū bhī āge baḍha़ jā
āja niyata thoḍa़ī hone de kharāba sī
dikhane lagī hai ina havāoṃ meṃ śarāba sī
sārī kī sārī, hai jo khumārī
ā donoṃ pī leṃ lamheṃ naśīle
kare hamako ye baḍa़ā eksāiṭa
ho sārī nāīṭa beśarmī kī hāīṭa…
dila ye gāyaba ho gayā hai apanī jagaha se
jo bhī huā hai, vo huā hai terī vajaha se
lenī hai sā~seṃ mujhe aba tere sātha meṃ
kahīṃ bhī le jā hātha le ke tere hātha meṃ
hai javānī, kareṃ śaitānī
isa umara meṃ, dila ke sapha़ra meṃ
kyā rāॅnga hai, kyā hai rāīṭa
ho sārī nāīṭa beśarmī kī hāīṭa…
Facts about the Song
Film | Main Tera Hero |
Year | 2014 |
Singer | Benny Dayal, Shalmali Kholgade |
Music | Sajid Wajid |
Lyrics | Kumaar |
Actors | Varun Dhawan, Ileana D’Cruz, Nargis Fakhri, Arunoday Singh |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को