चलते चलते – Chalte Chalte Yun Hi Koi Lyrics in Hindi
“चलते चलते यूँही कोई मिल गया था” 1972 की प्रसिद्ध फ़िल्म पाकिजा का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है गुलाम मोहम्मद ने। कैफ़ी आज़मी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में मीना कुमारी, राज कुमार, अशोक कुमार और नादिरा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें चलते चलते के बोल हिंदी में (Chalte Chalte Yun Hi Koi lyrics in Hindi)–
“चलते चलते यूँही कोई मिल गया था” लिरिक्स
चलते चलते, चलते चलते
यूँही कोई मिल गया था, यूँही कोई मिल गया था
सरे राह चलते चलते, सरे राह चलते चलते
वहीं थमके रह गई है, वहीं थमके रह गई है
मेरी रात ढलते ढलते, मेरी रात ढलते ढलते
जो कही गई है मुझसे, जो कही गई है मुझसे
वो ज़माना कह रहा है, वो ज़माना कह रहा है
के फ़साना
के फ़साना बन गई है, के फ़साना बन गई है
मेरी बात टलते टलते, मेरी बात टलते टलते
यूँही कोई मिल गया था, यूँही कोई मिल गया था
सरे राह चलते चलते, सर-ए-राह चलते चलते …
शब-ए-इंतज़ार आखिर, शब-ए-इंतज़ार आखिर
कभी होगी मुक़्तसर भी, कभी होगी मुक़्तसर भी
ये चिराग़
ये चिराग़ बुझ रहे हैं, ये चिराग़ बुझ रहे हैं
मेरे साथ जलते जलते, मेरे साथ जलते जलते
ये चिराग़ बुझ रहे हैं, ये चिराग़ बुझ रहे हैं – (३)
मेरे साथ जलते जलते, मेरे साथ जलते जलते
यूँही कोई मिल गया था, यूँही कोई मिल गया था
सर-ए-राह चलते चलते, सर-ए-राह चलते चलते …
पाकिजा से जुड़े तथ्य
फिल्म | पाकिजा |
वर्ष | 1972 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | गुलाम मोहम्मद |
गीतकार | कैफ़ी आज़मी |
अभिनेता / अभिनेत्री | मीना कुमारी, राज कुमार, अशोक कुमार, नादिरा |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम चलते चलते गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Chalte Chalte Yun Hi Koi रोमन में-
Chalte Chalte Yun Hi Koi Lyrics in Hindi
calate calate, calate calate
yū~hī koī mila gayā thā, yū~hī koī mila gayā thā
sare rāha calate calate, sare rāha calate calate
vahīṃ thamake raha gaī hai, vahīṃ thamake raha gaī hai
merī rāta ḍhalate ḍhalate, merī rāta ḍhalate ḍhalate
jo kahī gaī hai mujhase, jo kahī gaī hai mujhase
vo ज़mānā kaha rahā hai, vo ज़mānā kaha rahā hai
ke फ़sānā
ke फ़sānā bana gaī hai, ke फ़sānā bana gaī hai
merī bāta ṭalate ṭalate, merī bāta ṭalate ṭalate
yū~hī koī mila gayā thā, yū~hī koī mila gayā thā
sare rāha calate calate, sara-e-rāha calate calate …
śaba-e-iṃtaज़āra ākhira, śaba-e-iṃtaज़āra ākhira
kabhī hogī muक़tasara bhī, kabhī hogī muक़tasara bhī
ye cirāग़
ye cirāग़ bujha rahe haiṃ, ye cirāग़ bujha rahe haiṃ
mere sātha jalate jalate, mere sātha jalate jalate
ye cirāग़ bujha rahe haiṃ, ye cirāग़ bujha rahe haiṃ – (3)
mere sātha jalate jalate, mere sātha jalate jalate
yū~hī koī mila gayā thā, yū~hī koī mila gayā thā
sara-e-rāha calate calate, sara-e-rāha calate calate …
Facts about the Song
Film | Pakeezah |
Year | 1972 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Ghulam Mohammad |
Lyrics | Kaifi Azmi |
Actors | Meena Kumari, Raaj Kumar, Ashok Kumar, Nadira |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को