दर्द ए डिस्को – Dard E Disco Lyrics in Hindi
“दर्द ए डिस्को” 2007 की प्रसिद्ध फ़िल्म ओम शांति ओम का गाना है। इसे सुरों से सजाया है सुखविंदर सिंह, निशा, कैरालीसा और मैरियन ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। जावेद अख्तर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, किरण खेर और श्रेयस तलपड़े ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें दर्द ए डिस्को के बोल हिंदी में (om shanti om Dard E Disco)–
“दर्द ए डिस्को” लिरिक्स
वो हसीना वो नीलमपरी
कर गई कैसे जादूगरी
नींद इन आँखों से छीन ली है
दिल में बेचैनियाँ है भरी
मैं बेचारा हूँ आवारा
बोलो समझाऊँ मैं ये
अब किस-किस को
दिल में मेरे है दर्द ए डिस्को
दर्द ए डिस्को, दर्द ए डिस्को
दिल में मेरे…
ओ फसलें गुल थी, गुलपोशियों का मौसम था
हम पर कभी, सरगोशियों का मौसम था
कैसा जुनूँ ख़्वाबों की अंजुमन में था
क्या मैं कहूँ क्या मेरे बागपन में था
रंजिश का चला था फव्वारा
फूटा जो ख्वाब का गुब्बारा
तो फिरता हूँ मैं लंडन, पेरिस
न्यू यॉर्क, LA, सेन फ्रांसिस्को
दिल में मेरे है दर्द ए डिस्को…
दर्द ए डिस्को
कम ऑन नाउ लेट्स गो
दर्द ए डिस्को…
लम्हा-लम्हा अरमानों की फरमाइश थी
लम्हा-लम्हा जुर्रत की आज़माइश थी
अब्र-ए-करम घिर-घिर के मुझपे बरसा था
अब्र-ए-करम बरसा तो तब मैं तरसा था
फिर सूना हुआ मंज़र मेरा
वो मेरा सनम दिलबर मेरा
दिल तोड़ गया, मुझे छोड़ गया
वो पिछले महीने की छ्ब्बीस को
दिल में मेरे है दर्द ए डिस्को…
ओम शांति ओम से जुड़े तथ्य
फिल्म | ओम शांति ओम |
वर्ष | 2007 |
गायक / गायिका | सुखविंदर सिंह, निशा, कैरालीसा और मैरियन |
संगीतकार | विशाल शेखर |
गीतकार | जावेद अख्तर |
अभिनेता / अभिनेत्री | शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, किरण खेर, श्रेयस तलपड़े |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम दर्द ए डिस्को गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Dard E Disco रोमन में-
Dard E Disco Lyrics in Hindi
vo hasīnā vo nīlamaparī
kara gaī kaise jādūgarī
nīṃda ina ā~khoṃ se chīna lī hai
dila meṃ becainiyā~ hai bharī
maiṃ becārā hū~ āvārā
bolo samajhāū~ maiṃ ye
aba kisa-kisa ko
dila meṃ mere hai darda e ḍisko
darda e ḍisko, darda e ḍisko
dila meṃ mere…
o phasaleṃ gula thī, gulapośiyoṃ kā mausama thā
hama para kabhī, saragośiyoṃ kā mausama thā
kaisā junū~ ख़vāboṃ kī aṃjumana meṃ thā
kyā maiṃ kahū~ kyā mere bāgapana meṃ thā
raṃjiśa kā calā thā phavvārā
phūṭā jo khvāba kā gubbārā
to phiratā hū~ maiṃ laṃḍana, perisa
nyū yaॉrka, LA, sena phrāṃsisko
dila meṃ mere hai darda e ḍisko…
darda e ḍisko
kama ऑna nāu leṭsa go
darda e ḍisko…
lamhā-lamhā aramānoṃ kī pharamāiśa thī
lamhā-lamhā jurrata kī āज़māiśa thī
abra-e-karama ghira-ghira ke mujhape barasā thā
abra-e-karama barasā to taba maiṃ tarasā thā
phira sūnā huā maṃज़ra merā
vo merā sanama dilabara merā
dila toड़ gayā, mujhe choड़ gayā
vo pichale mahīne kī chbbīsa ko
dila meṃ mere hai darda e ḍisko…
Facts about the Song
Film | Om Shanti Om |
Year | 2007 |
Singer | Sukhwinder Singh, Caralisa, Marianne, Nisha |
Music | Vishal Shekhar |
Lyrics | Vishal Dadlani |
Actors | Shahrukh Khan, Deepika Padukone, Kirron Kher, Shreyas Talpade |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को