दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में लिरिक्स – Deewana Tera Aaya Baba Teri Shirdi Me
“दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में” लिरिक्स
है अजब तरह का सामान तेरी शिर्डी में,
आता हिन्दू है मुस्लमान तेरी शिर्डी में।
आए जितने भी परेशान तेरी शिर्डी में,
काम सबके हुए आसान तेरी शिर्डी में॥
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
नज़राना दिल का लाया बाबा तेरी शिर्डी में
मिलो मुझको मेरे बाबा भरनी तुम्हे पड़ेगी
झोली मैं खाली लाया बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
यूँ तो हज़ारो मंजर देखने हैं हसीं मैंने
दिल ने सुकून पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
शिर्डी को छोड़ कर मैं कहीं और कैसे जाऊं
सब कुछ तो यहीं पाया, बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
वो हो राम कृष्ण विष्णु या हो शेरों वाली मैया,
मुझे तू ही नज़र आया सब मे बाबा तेरी शिर्डी में
दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
मैं दीवाना हो गया रे, मैं दीवाना हो गया
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–
Read Deewana Tera Aaya
hai ajaba taraha kā sāmāna terī śirḍī meṃ,
ātā hindū hai muslamāna terī śirḍī meṃ।
āe jitane bhī pareśāna terī śirḍī meṃ,
kāma sabake hue āsāna terī śirḍī meṃ॥
dīvānā terā āyā bābā terī śirḍī meṃ
naज़rānā dila kā lāyā bābā terī śirḍī meṃ
milo mujhako mere bābā bharanī tumhe paड़egī
jholī maiṃ khālī lāyā bābā terī śirḍī meṃ
dīvānā terā āyā bābā terī śirḍī meṃ
maiṃ dīvānā ho gayā re, maiṃ dīvānā ho gayā
maiṃ dīvānā ho gayā re, maiṃ dīvānā ho gayā
yū~ to haज़āro maṃjara dekhane haiṃ hasīṃ maiṃne
dila ne sukūna pāyā, bābā terī śirḍī meṃ
dīvānā terā āyā bābā terī śirḍī meṃ
maiṃ dīvānā ho gayā re, maiṃ dīvānā ho gayā
maiṃ dīvānā ho gayā re, maiṃ dīvānā ho gayā
śirḍī ko choड़ kara maiṃ kahīṃ aura kaise jāūṃ
saba kucha to yahīṃ pāyā, bābā terī śirḍī meṃ
dīvānā terā āyā bābā terī śirḍī meṃ
maiṃ dīvānā ho gayā re, maiṃ dīvānā ho gayā
maiṃ dīvānā ho gayā re, maiṃ dīvānā ho gayā
vo ho rāma kṛṣṇa viṣṇu yā ho śeroṃ vālī maiyā,
mujhe tū hī naज़ra āyā saba me bābā terī śirḍī meṃ
dīvānā terā āyā bābā terī śirḍī meṃ
maiṃ dīvānā ho gayā re, maiṃ dīvānā ho gayā
maiṃ dīvānā ho gayā re, maiṃ dīvānā ho gayā
यह भी पढ़ें
● साईं बाबा के 108 मंत्र ● साईं बाबा के 108 नाम ● साईं बाबा की आरती ● साईं चालीसा ● साईं बाबा व्रत कथा और आरती ● साईं राम साईं श्याम साईं भगवान ● ● आज गुरुवार है ● हे साईं राम हे साईं राम ● दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में लिरिक्स ● साईनाथ तेरे हजारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● शिव भोला भंडारी ● श्री साईं अमृतवाणी ● मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे साईं बाबा ● एव्रीबॉडी लव्स साईं ● ओम नमो सच्चिदानंद साईं नाथाय नमः ● साई रहम नज़र करना ● श्री साईनाथ महिम्नस्तोत्र ● ऐसा येई बा साई दिगंबरा