कविता

दिल चोरी – Dil Chori Sadda Ho Gya Lyrics in Hindi

“दिल चोरी” 2018 की प्रसिद्ध फ़िल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना है। इसे सुरों से सजाया है यो यो हनी सिंह और सिमर कौर और आइशर्स ने व संगीतबद्ध किया है यो यो हनी सिंह ने। यो यो हनी सिंह, सिंघस्ता, शेरा की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा, सनी सिंह और इशिता राज शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें दिल चोरी के बोल हिंदी में (Dil Chori Sadda Ho Gya Lyrics in Hindi)–

“दिल चोरी” लिरिक्स

सुनो कल रात की कहानी
पी ली रेड वाइन मैंने पुरानी
लाख रोका था यारों ने
के ना कर तू मनमानी
मिली मुझे एक अप्सरा
कैंदी मेरे कोल आ ज़रा
मुझको ये तू बता
क्या है तेरा दिल लापता

दिल चोरी साड्डा हो गया
ओए की करिए की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओए की करिए की करिए
नैनों में किसी के खो गया
ओए की करिए की करिए
ओ मैडम तेरी चाल
तेरे सिल्की सिल्की बाल
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूँ
मैं नशे में टल्ली हो गया
ओये की करिए की करिए
दिल चोरी साड्डा हो गया
ओये की करिए की करिए

मुंडे कुड़ियाँ सब रल मिल जाएँगे
हो के क्रेज़ी जब फ्लोर में आएँगे
सारे मिल के नोट उड़ाएँगे
ज़ूम कर कर के विडियो बनवाएँगे
सारे हैं यार आज सारे हैं कज़न
लैट्स सेलिब्रेट प्री-वेडिंग शगन
ढूँढता हूँ मैं भी दिल वो कँवारा
जिसके लिए लगे दिल की लगन
कईओं के आज होंगे रिश्ते पक्के
जिनके हो रहे हैं नैन मटक्के
तू भी अख सीधी मेरे उत्ते रखे
दस की करिए
दिल चोरी साड्डा हो गया…

सारी रात सारी दारु सारी मैंने खींच दी
वेडिंग है यार की तो कम पार्टी विथ मी
धीरे कहो कौन जूते छुपाएगा
जो भी छुपाएगा वो छित्तर खाएगा
सुपर से ऊपर माहौल बनाना है
बुआ फूफड़ जी को भी नचाना है
पूरा पूरा मस्ती पे ज़ोर रहेगा
ओ पी लो कोई कुछ न कहेगा
पंजाबी वेडिंग में लड़कियाँ पटती हैं
दारु चलती है खुल्ली बटती हैं
दारू चली है तो दूर तक जाएगी
कैटरिंग वाले की शामत आएगी
दिल चोरी साड्डा हो गया…

सोनू के टीटू की स्वीटी से जुड़े तथ्य

फिल्मसोनू के टीटू की स्वीटी
वर्ष2018
गायक / गायिकायो यो हनी सिंह, सिमर कौर और आइशर्स
संगीतकारयो यो हनी सिंह
गीतकारयो यो हनी सिंह, सिंघस्ता, शेरा
अभिनेता / अभिनेत्रीकार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा, सनी सिंह

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम दिल चोरी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Dil Chori sadda ho gya रोमन में-

Dil Chori Sadda Ho Gya Lyrics in Hindi

suno kala rāta kī kahānī
pī lī reḍa vāina maiṃne purānī
lākha rokā thā yāroṃ ne
ke nā kara tū manamānī
milī mujhe eka apsarā
kaiṃdī mere kola ā ज़rā
mujhako ye tū batā
kyā hai terā dila lāpatā

dila corī sāḍḍā ho gayā
oe kī karie kī karie
dila corī sāḍā ho gayā
oe kī karie kī karie
nainoṃ meṃ kisī ke kho gayā
oe kī karie kī karie
o maiḍama terī cāla
tere silkī silkī bāla
aba maiṃ isase jyādā kyā kahū~
maiṃ naśe meṃ ṭallī ho gayā
oye kī karie kī karie
dila corī sāḍḍā ho gayā
oye kī karie kī karie

muṃḍe kuड़iyā~ saba rala mila jāe~ge
ho ke kreज़ī jaba phlora meṃ āe~ge
sāre mila ke noṭa uड़āe~ge
ज़ūma kara kara ke viḍiyo banavāe~ge
sāre haiṃ yāra āja sāre haiṃ kaज़na
laiṭsa selibreṭa prī-veḍiṃga śagana
ḍhū~ḍhatā hū~ maiṃ bhī dila vo ka~vārā
jisake lie lage dila kī lagana
kaīoṃ ke āja hoṃge riśte pakke
jinake ho rahe haiṃ naina maṭakke
tū bhī akha sīdhī mere utte rakhe
dasa kī karie
dila corī sāḍḍā ho gayā…

sārī rāta sārī dāru sārī maiṃne khīṃca dī
veḍiṃga hai yāra kī to kama pārṭī vitha mī
dhīre kaho kauna jūte chupāegā
jo bhī chupāegā vo chittara khāegā
supara se ūpara māhaula banānā hai
buā phūphaड़ jī ko bhī nacānā hai
pūrā pūrā mastī pe ज़ora rahegā
o pī lo koī kucha na kahegā
paṃjābī veḍiṃga meṃ laड़kiyā~ paṭatī haiṃ
dāru calatī hai khullī baṭatī haiṃ
dārū calī hai to dūra taka jāegī
kaiṭariṃga vāle kī śāmata āegī
dila corī sāḍḍā ho gayā…

Facts about the Film

FilmSonu Ke Titu Ki Sweety
Year2018
SingerYo Yo Honey Singh, Simar Kaur, Ishers
MusicYo Yo Honey Singh
LyricsYo Yo Honey Sing, Singhta, Shera
ActorsKartik Aaryan, Nushrat Bharucha, Sunny Singh, Ishita Raj Sharma

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोल

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!