हैंगओवर – Hangover Lyrics in Hindi
“हैंगओवर” 2015 की प्रसिद्ध फ़िल्म किक का गाना है। इसे सुरों से सजाया है सलमान खान, श्रेया घोषाल और मीत ब्रोज़ अनजान ने व संगीतबद्ध किया है मीत ब्रोस अंजान ने। कुमार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान ख़ान, जैकलिन फ़र्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और रणदीप हुड्डा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें हैंगओवर के बोल हिंदी में (Hangover lyrics in Hindi)–
“हैंगओवर” लिरिक्स
जाने कब होठों पे दिल ने रख दी दिल की बातें
समझा नहीं ये दिल, इसको हम तो रहे समझाते
मैंने देखा तुझे भुला के
हर इक तरकीब लगा के
हर नुस्खे को आज़मा के
पर दिल से कभी ना उतरे…
हैंगओवर, तेरी यादों का
हैंगओवर, तेरी बातों का
जाने कब मेरी नींद उड़ी, सोई-सोई रातों में
जाने कब मेरा हाथ गया, सोणेया तेरे हाथों में
चल पड़ते तेरी ओर मैं जब भी कदम उठाती हूँ
जाऊँ तुझ से दूर-दूर तो पास तेरे आ जाती हूँ
मैंने देखा तुझे भुला के…
एक जगह पे कभी रूका नहीं
एक जगह पे कभी टिका नहीं
जैसा मैंने चाहा मुझे, वैसा कोई दिखा नहीं
पर जब से देखा तुझे जो हुआ नहीं वो होने लगा
दिल मेरा मुझे जगा के फिर सीने में सोने लगा
मेरी फितरत बदल रही है, जैसे बरकत कोई हुई है
बस अब तो दुआ यही है, कि दिल सी कभी ना उतरे
हैंगओवर तेरी यादों का…
किक से जुड़े तथ्य
फिल्म | किक |
वर्ष | 2015 |
गायक / गायिका | सलमान खान, श्रेया घोषाल, मीत ब्रोज़ अनजान |
संगीतकार | मीत ब्रोस अंजान |
गीतकार | कुमार |
अभिनेता / अभिनेत्री | सलमान ख़ान , जैकलिन फ़र्नांडीस, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी, रणदीप हुड्डा |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम हैंगओवर गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Hangover रोमन में-
Hangover Lyrics in Hindi
jāne kaba hoṭhoṃ pe dila ne rakha dī dila kī bāteṃ
samajhā nahīṃ ye dila, isako hama to rahe samajhāte
maiṃne dekhā tujhe bhulā ke
hara ika tarakība lagā ke
hara nuskhe ko āja़mā ke
para dila se kabhī nā utare…
haiṃgaovara, terī yādoṃ kā
haiṃgaovara, terī bātoṃ kā
jāne kaba merī nīṃda uḍa़ī, soī-soī rātoṃ meṃ
jāne kaba merā hātha gayā, soṇeyā tere hāthoṃ meṃ
cala paḍa़te terī ora maiṃ jaba bhī kadama uṭhātī hū~
jāū~ tujha se dūra-dūra to pāsa tere ā jātī hū~
maiṃne dekhā tujhe bhulā ke…
eka jagaha pe kabhī rūkā nahīṃ
eka jagaha pe kabhī ṭikā nahīṃ
jaisā maiṃne cāhā mujhe, vaisā koī dikhā nahīṃ
para jaba se dekhā tujhe jo huā nahīṃ vo hone lagā
dila merā mujhe jagā ke phira sīne meṃ sone lagā
merī phitarata badala rahī hai, jaise barakata koī huī hai
basa aba to duā yahī hai, ki dila sī kabhī nā utare
haiṃgaovara terī yādoṃ kā…
Facts about the Film
Film | Kick |
Year | 2015 |
Singer | Salman Khan, Shreya Ghoshal, Meet Bros Anjaan |
Music | Meet Bros Anjaan |
Lyrics | Kumaar |
Actors | Salman Khan, Jacqueline Fernandez, Nawazuddin Siddiqui, Randeep Hooda |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को