होली के दिन – Holi Ke Din Dil Khil Lyrics in Hindi
“होली के दिन दिल खिल” 1975 की प्रसिद्ध फ़िल्म शोले का गाना है। इसे सुरों से सजाया है किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है राहुल देव बर्मन ने। आनंद बक्षी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद ख़ान और संजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें होली के दिन के बोल हिंदी में (Holi Ke Din Dil Khil lyrics in Hindi)–
“होली के दिन दिल खिल” लिरिक्स
चलो सहेली, चलो रे साथी
ओ पकड़ो-पकड़ो रे इसे न छोड़ो
अरे बैंया न मोड़ो
ज़रा ठहर जा भाभी, अरे जा रे सराबी
क्या ओ राजा, गली में आजा
होली-होली, भांग की गोली
ओ नखरे वाली, दूँगी मैं गाली
ओ रामू की साली
होली रे होली
होली के दिन दिल खिल जाते हैं
रंगों में रंग मिल जाते हैं
गिले शिक़वे भूल के दोस्तों
दुश्मन भी गले मिल जाते हैं
गोरी तेरे रंग जैसा
थोड़ा सा मैं रंग बना लूँ
आ तेरे गुलाबी गालों से
थोड़ा सा गुलाल चुरा लूँ
जा रे जा दीवाने तू
होली के बहाने तू
छेड़ ना मुझे बेसरम
पूछ ले ज़माने से
ऐसे ही बहाने से
लिए और दिए दिल जाते हैं
होली के दिन दिल…
यही तेरी मरज़ी है तो
अच्छा चल तू ख़ुश हो ले
पास आ के छूना ना मुझे
चाहे मुझे दूर से भिगो ले
हीरे की कनी है तू
मट्टी की बनी है तू
छूने से टूट जाएगी
काँटों के छूने से
फूलों से नाज़ुक-नाज़ुक
बदन छिल जाते हैं
होली के दिन दिल…
शोले से जुड़े तथ्य
फिल्म | शोले |
वर्ष | 1975 |
गायक / गायिका | किशोर कुमार, लता मंगेशकर |
संगीतकार | राहुल देव बर्मन |
गीतकार | आनंद बक्षी |
अभिनेता / अभिनेत्री | अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद ख़ान, संजीव कुमार |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम होली के दिन दिल खिल गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Holi Ke Din Dil Khil रोमन में-
Holi Ke Din Dil Khil Lyrics in Hindi
calo sahelī, calo re sāthī
o pakaḍa़o-pakaḍa़o re ise na choḍa़o
are baiṃyā na moḍa़o
ja़rā ṭhahara jā bhābhī, are jā re sarābī
kyā o rājā, galī meṃ ājā
holī-holī, bhāṃga kī golī
o nakhare vālī, dū~gī maiṃ gālī
o rāmū kī sālī
holī re holī
holī ke dina dila khila jāte haiṃ
raṃgoṃ meṃ raṃga mila jāte haiṃ
gile śika़ve bhūla ke dostoṃ
duśmana bhī gale mila jāte haiṃ
gorī tere raṃga jaisā
thoḍa़ā sā maiṃ raṃga banā lū~
ā tere gulābī gāloṃ se
thoḍa़ā sā gulāla curā lū~
jā re jā dīvāne tū
holī ke bahāne tū
cheḍa़ nā mujhe besarama
pūcha le ja़māne se
aise hī bahāne se
lie aura die dila jāte haiṃ
holī ke dina dila…
yahī terī maraja़ī hai to
acchā cala tū kha़uśa ho le
pāsa ā ke chūnā nā mujhe
cāhe mujhe dūra se bhigo le
hīre kī kanī hai tū
maṭṭī kī banī hai tū
chūne se ṭūṭa jāegī
kā~ṭoṃ ke chūne se
phūloṃ se nāja़uka-nāja़uka
badana chila jāte haiṃ
holī ke dina dila…
Facts about the Song
Film | Sholay |
Year | 1975 |
Singer | Kishore Kumar, Lata Mangeshkar |
Music | Rahul Dev Burman |
Lyrics | Anand Bakshi |
Actors | Amitabh Bachchan, Dharmendra, Amjad Khan, Sanjeev Kumar |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को