हमनवा मेरे – Humnava Mere Lyrics
“हमनवा मेरे” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। ज़ुबिन नौटियाल की आवाज़ में सजा ये गीत मनोज मुन्ताशिर और रॉकी खन्ना ने लिखा है।
“बरसों हो गये बिछड़े
अब साथ नहीं हो तुम
फिर ऐसा क्यूँ लगता है
जहाँ मैं हूँ वहीं हो तुम
क्या करूँ मैं अपनी उँगलियों का
किसी की भी तस्वीर बनाऊं
तुम्हारी बन जाती है
ये सिर्फ मेरा पागलपन है या
तुम भी मेरे लिए पागल थी”
कल रास्ते में गम मिल गया था
लग के गले मै रो दिया
जो सिर्फ मेरा था सिर्फ मेरा
मैंने उसे क्यूँ खो दिया
हाँ वो आँखें जिन्हें मैं
चूमता था बेवजह
प्यार मेरे लिए क्यूँ बाकि ना रहा
हो हो..
हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
हो, हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
हर वक़्त दिल को जो सताए
ऐसी कमी है तू
मैं भी ना जानू ये के इतना
क्यूँ लाज़मी है तू
नींदें जा के लौटी ना कितनी रातें ढल गयी
इतने तारे गिने के उंगलियां भी जल गयी
हो हो..
हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
ओ.. हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
ओ.. ओ.. ओ..
तू आखरी आंसू हो यारा
है आखरी तू गम
दिल अब कहाँ है जो दोबारा
दें दें किसी को हम
अपनी शामो में हिस्सा
फिर किसी को ना दिया
इश्क तेरे बिना भी मैंने तुझसे ही किया
हो हो..
हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
हो..फासले ना दे के मैं हूँ आसरे तेरे
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
आजमा रहा मुझे क्यूँ
आ भी जा कही से तू
कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
सीने में जो धड़कने हैं
तेरे नाम पे चले हैं
कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना..
“जबाब मिल गया मुझे
मैं तुम्हारी ज़िन्दगी में कहीं नहीं था
फिर भी मैं ही तुम्हारी ज़िन्दगी था
सिर्फ मैं ही तुम्हारे लिये पागल नहीं था
तुम भी”
हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले
बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम हमनवा मेरे गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Humnava Mere Lyrics रोमन में-
“barasoṃ ho gaye bichaड़e
aba sātha nahīṃ ho tuma
phira aisā kyū~ lagatā hai
jahā~ maiṃ hū~ vahīṃ ho tuma
kyā karū~ maiṃ apanī u~galiyoṃ kā
kisī kī bhī tasvīra banāūṃ
tumhārī bana jātī hai
ye sirpha merā pāgalapana hai yā
tuma bhī mere lie pāgala thī”
kala rāste meṃ gama mila gayā thā
laga ke gale mai ro diyā
jo sirpha merā thā sirpha merā
maiṃne use kyū~ kho diyā
hā~ vo ā~kheṃ jinheṃ maiṃ
cūmatā thā bevajaha
pyāra mere lie kyū~ bāki nā rahā
ho ho..
hamanavā mere tū hai to merī sāṃseṃ cale
batā de kaise maiṃ jiyū~gā tere binā
ho, hamanavā mere tū hai to merī sāṃseṃ cale
batā de kaise maiṃ jiyū~gā tere binā..
hara vaक़ta dila ko jo satāe
aisī kamī hai tū
maiṃ bhī nā jānū ye ke itanā
kyū~ lāज़mī hai tū
nīṃdeṃ jā ke lauṭī nā kitanī rāteṃ ḍhala gayī
itane tāre gine ke uṃgaliyāṃ bhī jala gayī
ho ho..
hamanavā mere tū hai to merī sāṃseṃ cale
batā de kaise maiṃ jiyū~gā tere binā
o.. hamanavā mere tū hai to merī sāṃseṃ cale
batā de kaise maiṃ jiyū~gā tere binā..
o.. o.. o..
tū ākharī āṃsū ho yārā
hai ākharī tū gama
dila aba kahā~ hai jo dobārā
deṃ deṃ kisī ko hama
apanī śāmo meṃ hissā
phira kisī ko nā diyā
iśka tere binā bhī maiṃne tujhase hī kiyā
ho ho..
hamanavā mere tū hai to merī sāṃseṃ cale
batā de kaise maiṃ jiyū~gā tere binā
ho..phāsale nā de ke maiṃ hū~ āsare tere
batā de kaise maiṃ jiyū~gā tere binā..
ājamā rahā mujhe kyū~
ā bhī jā kahī se tū
kaise maiṃ jiyū~gā tere binā..
sīne meṃ jo dhaड़kane haiṃ
tere nāma pe cale haiṃ
kaise maiṃ jiyū~gā tere binā..
“jabāba mila gayā mujhe
maiṃ tumhārī ज़indagī meṃ kahīṃ nahīṃ thā
phira bhī maiṃ hī tumhārī ज़indagī thā
sirpha maiṃ hī tumhāre liye pāgala nahīṃ thā
tuma bhī”
hamanavā mere tū hai to merī sāṃseṃ cale
batā de kaise maiṃ jiyū~gā tere binā
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को