कविता

जाने जा – Jaane Jaan Lyrics In Hindi

“जाने जा” 1993 की प्रसिद्ध फ़िल्म अनाड़ी का गाना है। इसे सुरों से सजाया है साधना सरगम और उदित नारायण ने व संगीतबद्ध किया है आनंद श्रीवास्तव और मिलिंद श्रीवास्तव ने। समीर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में दग्गुबती वेंकटेश, करिश्मा कपूर, सुरेश ओबेरॉय और गुलशन ग्रोवर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें जाने जा के बोल हिंदी में (Jaane Jaan lyrics in Hindi)–

“जाने जा” लिरिक्स

उदित नारायण

जाने जाँ, जाने जाँ
बिन तेरे क्या जीना
सूने हैं नज़ारे
दिल तुझको पुकारे
मेरी तो ख़ुशी तेरी, है ये ज़िन्दगी तेरी
जाने जाँ, जाने जाँ…

ऐसे कैसे होंगे पूरे, मेरे सपने अधूरे, साथिया, साथिया
जान भी दे दूँ तुझे, तेरे लिए जीना मुझे, ओ प्रिया, ओ प्रिया
तन्हाँ अकेले कहीं, मैं न तुझे जाने दूँगा, प्रियतमा, प्रियतमा
कसमें निभाऊँगा मैं, तुझपे लुटाऊँगा मैं, दो जहां, दो जहां
ना कोई अड़चन है, ना है कोई भी अब मुश्किल
कह रही है ये राहें, नज़दीक है मेरी मंज़िल
दुनिया से न हारेंगे, किस्मत को सँवारेंगे
जाने जाँ…

सदियों पुरानी है ये, अपनी कहानी है ये, दिलरुबा, दिलरुबा
गीतों की ज़ुबानी है तू, साँसों की रवानी है तू, ओ जिया, ओ जिया
नगमें लुटाता रहूँ, तेरे लिए गाता रहूँ, उम्र भर, उम्र भर
वादे कभी न तोडूँ ना मैं, संग तेरा छोडूँ ना मैं, हमसफ़र, हमसफ़र
ले के तेरे सब आँसू, तुझको सनम हँसी दे दूँ
भर के अपनी बाहों में, मैं दर्द तेरे सब ले लूँ
तू मेरी खुदाई है, नस-नस में समाई है
जाने जाँ…


साधना सरगम

जाने जाँ, जाने जाँ
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई
जाने जाँ, जाने जाँ
आजा ना, आजा ना
रब तेरी दुहाई, ये कैसी जुदाई
खून जिगर ये कहता है
तू दिल में रहता है
जाने जाँ…

तेरे लिए गम सहूँ, सारे मैं सितम सहूँ, साजना, साजना
खुद को मिटाऊँगी मैं, मर के दिखाऊँगी मैं, बालमा, बालमा
कहता है मेरा जिया, मेरा तनमन पिया, है तेरा, है तेरा
माने या माने कोई, जाने या न जाने कोई, तू मेरा, तू मेरा
बाँध के जिसे तोड़े, ऐसा नहीं है ये बंधन
तेरे नाम लिख डाला, मैंने तो ये मेरा जीवन
बिन तेरे न जी पाऊँ, घुट-घुट के न मर जाऊँ
जाने जाँ…

सारी ज़िन्दगानी लिखूँ, लहू से कहानी लिखूँ, प्यार की, प्यार की
कुछ भी ज़माना करे, यादें ना भुलाऊँ कभी, यार की, यार की
रस्में जहां की सब, कसमें जहां की सब, तोड़ दूँ, तोड़ दूँ
तेरे लिए साथी मेरे, हँस के मैं सारा जग, छोड़ दूँ, छोड़ दूँ
ज़ुल्मों की सलाखों में, मुझको नहीं है अब रहना
दर्द ये बिछड़ने का, मुझको नहीं है अब सहना
कश्ती का किनारा है, तू मेरा सहारा है
जाने जाँ…

“जाने जा” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मअनाड़ी
वर्ष1993
गायक / गायिकासाधना सरगम, उदित नारायण
संगीतकारआनंद श्रीवास्तव, मिलिंद श्रीवास्तव
गीतकारसमीर
अभिनेता / अभिनेत्रीदग्गुबती वेंकटेश, करिश्मा कपूर, सुरेश ओबेरॉय, गुलशन ग्रोवर

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम जाने जा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Jaane Jaan रोमन में-

Jaane Jaan Lyrics in Hindi

udita nārāyaṇa

jāne jā~, jāne jā~
bina tere kyā jīnā
sūne haiṃ naज़āre
dila tujhako pukāre
merī to ख़uśī terī, hai ye ज़indagī terī
jāne jā~, jāne jā~…

aise kaise hoṃge pūre, mere sapane adhūre, sāthiyā, sāthiyā
jāna bhī de dū~ tujhe, tere lie jīnā mujhe, o priyā, o priyā
tanhā~ akele kahīṃ, maiṃ na tujhe jāne dū~gā, priyatamā, priyatamā
kasameṃ nibhāū~gā maiṃ, tujhape luṭāū~gā maiṃ, do jahāṃ, do jahāṃ
nā koī aड़cana hai, nā hai koī bhī aba muśkila
kaha rahī hai ye rāheṃ, naज़dīka hai merī maṃज़ila
duniyā se na hāreṃge, kismata ko sa~vāreṃge
jāne jā~…

sadiyoṃ purānī hai ye, apanī kahānī hai ye, dilarubā, dilarubā
gītoṃ kī ज़ubānī hai tū, sā~soṃ kī ravānī hai tū, o jiyā, o jiyā
nagameṃ luṭātā rahū~, tere lie gātā rahū~, umra bhara, umra bhara
vāde kabhī na toḍū~ nā maiṃ, saṃga terā choḍū~ nā maiṃ, hamasaफ़ra, hamasaफ़ra
le ke tere saba ā~sū, tujhako sanama ha~sī de dū~
bhara ke apanī bāhoṃ meṃ, maiṃ darda tere saba le lū~
tū merī khudāī hai, nasa-nasa meṃ samāī hai
jāne jā~…


sādhanā saragama

jāne jā~, jāne jā~
raba terī duhāī, ye kaisī judāī
jāne jā~, jāne jā~
ājā nā, ājā nā
raba terī duhāī, ye kaisī judāī
khūna jigara ye kahatā hai
tū dila meṃ rahatā hai
jāne jā~…

tere lie gama sahū~, sāre maiṃ sitama sahū~, sājanā, sājanā
khuda ko miṭāū~gī maiṃ, mara ke dikhāū~gī maiṃ, bālamā, bālamā
kahatā hai merā jiyā, merā tanamana piyā, hai terā, hai terā
māne yā māne koī, jāne yā na jāne koī, tū merā, tū merā
bā~dha ke jise toड़e, aisā nahīṃ hai ye baṃdhana
tere nāma likha ḍālā, maiṃne to ye merā jīvana
bina tere na jī pāū~, ghuṭa-ghuṭa ke na mara jāū~
jāne jā~…

sārī ज़indagānī likhū~, lahū se kahānī likhū~, pyāra kī, pyāra kī
kucha bhī ज़mānā kare, yādeṃ nā bhulāū~ kabhī, yāra kī, yāra kī
rasmeṃ jahāṃ kī saba, kasameṃ jahāṃ kī saba, toड़ dū~, toड़ dū~
tere lie sāthī mere, ha~sa ke maiṃ sārā jaga, choड़ dū~, choड़ dū~
ज़ulmoṃ kī salākhoṃ meṃ, mujhako nahīṃ hai aba rahanā
darda ye bichaड़ne kā, mujhako nahīṃ hai aba sahanā
kaśtī kā kinārā hai, tū merā sahārā hai
jāne jā~…

Facts about the Song

FilmAnari
Year1993
SingerSadhna Sargam, Udit Narayan
MusicAnand Shrivastav, Milind Shrivastav
LyricsSameer
ActorsVenkatesh Daggubati, Karishma Kapoor, Suresh Oberoi, Gulshan Grover

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचु

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!