मैं अगर कहूँ – Main Agar Kahoon Lyrics in Hindi
“मैं अगर कहूँ” 2007 की प्रसिद्ध फ़िल्म ओम शांति ओम का गाना है। इसे सुरों से सजाया है सोनू निगम, श्रेया घोषाल ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। जावेद अख्तर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, किरण खेर और श्रेयस तलपड़े ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें मैं अगर कहूँ के बोल हिंदी में (Shah Rukh Khan Main Agar Kahoon)–
“मैं अगर कहूँ” लिरिक्स
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ
किसी जुबां में भी वो लफ्ज ही नहीं
के जिनमें तुम हो क्या तुम्हें बता सकूँ
मैं अगर कहूँ तुम सा हसीं
कायनात में नहीं है कहीं
तारीफ ये भी तो
सच है कुछ भी नहीं
शोखियों में डूबी ये अदायें
चेहरे से झलकी हुई हैं
जुल्फ की घनी-घनी घटायें
शान से ढलकी हुई हैं
लहराता आँचल है जैसे बादल
बाहों में भरी है जैसे चाँदनी
रूप की चाँदनी
मैं अगर कहूँ ये दिलकशी
है नहीं कहीं ना होगी कभी
तारीफ ये भी तो
सच है कुछ भी नहीं
तुम हुए मेहरबान तो है ये दास्ताँ
अब तुम्हारा मेरा एक है कारवाँ
तुम जहाँ मैं वहाँ
मैं अगर कहूँ हमसफ़र मेरी
अप्सरा हो तुम या कोई परी
तारीफ ये भी तो
सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ
किसी जबां में भी वो लफ्ज ही नहीं
के जिनमें तुम हो क्या तुम्हें बता सकूँ
मैं अगर कहूँ तुम सा हसीं
कायनात में नहीं है कहीं
तारीफ ये भी तो
सच है कुछ भी नहीं
ओम शांति ओम से जुड़े तथ्य
फिल्म | ओम शांति ओम |
वर्ष | 2007 |
गायक / गायिका | सोनू निगम, श्रेया घोषाल |
संगीतकार | विशाल शेखर |
गीतकार | जावेद अख्तर |
अभिनेता / अभिनेत्री | शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, किरण खेर, श्रेयस तलपड़े |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मैं अगर कहूँ गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Main Agar Kahoon रोमन में-
Main Agar Kahoon Lyrics in Hindi
tumako pāyā hai to jaise khoyā hū~
kahanā cāhū~ bhī to tumase kyā kahū~
tumako pāyā hai to jaise khoyā hū~
kahanā cāhū~ bhī to tumase kyā kahū~
kisī jubāṃ meṃ bhī vo laphja hī nahīṃ
ke jinameṃ tuma ho kyā tumheṃ batā sakū~
maiṃ agara kahū~ tuma sā hasīṃ
kāyanāta meṃ nahīṃ hai kahīṃ
tārīpha ye bhī to
saca hai kucha bhī nahīṃ
śokhiyoṃ meṃ ḍūbī ye adāyeṃ
cehare se jhalakī huī haiṃ
julpha kī ghanī-ghanī ghaṭāyeṃ
śāna se ḍhalakī huī haiṃ
laharātā ā~cala hai jaise bādala
bāhoṃ meṃ bharī hai jaise cā~danī
rūpa kī cā~danī
maiṃ agara kahū~ ye dilakaśī
hai nahīṃ kahīṃ nā hogī kabhī
tārīpha ye bhī to
saca hai kucha bhī nahīṃ
tuma hue meharabāna to hai ye dāstā~
aba tumhārā merā eka hai kāravā~
tuma jahā~ maiṃ vahā~
maiṃ agara kahū~ hamasapha़ra merī
apsarā ho tuma yā koī parī
tārīpha ye bhī to
saca hai kucha bhī nahīṃ
tumako pāyā hai to jaise khoyā hū~
kahanā cāhū~ bhī to tumase kyā kahū~
kisī jabāṃ meṃ bhī vo laphja hī nahīṃ
ke jinameṃ tuma ho kyā tumheṃ batā sakū~
maiṃ agara kahū~ tuma sā hasīṃ
kāyanāta meṃ nahīṃ hai kahīṃ
tārīpha ye bhī to
saca hai kucha bhī nahīṃ
Facts about the Song
Film | Om Shanti Om |
Year | 2007 |
Singer | Sonu Nigam, Shreya Ghosal |
Music | Vishal Shekhar |
Lyrics | Vishal Dadlani |
Actors | Shahrukh Khan, Deepika Padukone, Kirron Kher, Shreyas Talpade |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को