मांझा – Manjha Lyrics in Hindi
“मांझा” 2013 की प्रसिद्ध फ़िल्म काय पो छे का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अमित त्रिवेदी ने व संगीतबद्ध किया है अमित त्रिवेदी ने। स्वानंद किरकिरे की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, अमित साध और अमृता पुरी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें मांझा के बोल हिंदी में (Manjha lyrics in Hindi)–
“मांझा” लिरिक्स
रूठे खाबों को मना लेंगे
कटी पतंगों को थामेंगे
हां हां है जज़्बा
हो हो है जज़्बा
सुलझा लेंगे उलझे रिश्तों का मांझा
हा हा मांझा, हा हा मांझा
हा हा मांझा
सोयी तकदीरे जगा देंगे
कल को अम्बर भी झुका देंगे
हो हो है जज़्बा
हो हो है जज़्बा
सुलझा लेंगे उलझे रिश्तों का मंझा
हा हा मांझा, हा हा मांझा
हा हा मांझा
रिश्ते पंखों को हवा देंगे
रिश्ते दर्द को दवा देंगे
जीत कभी, हार कभी
गम तो यारों होंगे दो पल के मेहमान
हम्म रिश्ते देहलीजें भी लाघेंगे
रिश्ते लहू भी मागेंगें
आंशु कभी, मोती कभी
जान भी मांगे यारों कर देंगे कुर्बान
बिसरे यारों को भूला देंगे
सोयी उम्मीदें जगा देंगे
हो हो है जज्बा, हो हो है जज्बा
सुलझा लेंगे उलझे रिश्तों का मांझा
हो हो बर्फीली, आँखों में
पिघला सा देखेंगे हम कल का चेहरा
हो हो पथरीले, सीने में
उबला सा देखेंगे हम लावा गहरा
अगन लगी, लगन लगी
टूटे ना, टूटे ना जज़्बा ये टूटे ना
मगन लगी, लगन लगी
कल होगा क्या कह दो
किस को है परवाह
परवाह, परवाह
हो ओ रूठे खाबों को मना लेंगे
कटी पतंगों को थामेंगे
हां हां है जज़्बा, हो हो है जज़्बा
सुलझा लेंगे उलझे रिश्तों का मांझा
हम्म का मांझा, हम्म का मांझा
हम्म का मांझा
काय पो छे से जुड़े तथ्य
फिल्म | काय पो छे |
वर्ष | 2013 |
गायक / गायिका | अमित त्रिवेदी |
संगीतकार | अमित त्रिवेदी |
गीतकार | स्वानंद किरकिरे |
अभिनेता / अभिनेत्री | सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव, अमित साध, अमृता पुरी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मांझा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Manjha रोमन में-
Manjha Lyrics in Hindi
rūṭhe khāboṃ ko manā leṃge
kaṭī pataṃgoṃ ko thāmeṃge
hāṃ hāṃ hai jaja़bā
ho ho hai jaja़bā
sulajhā leṃge ulajhe riśtoṃ kā māṃjhā
hā hā māṃjhā, hā hā māṃjhā
hā hā māṃjhā
soyī takadīre jagā deṃge
kala ko ambara bhī jhukā deṃge
ho ho hai jaja़bā
ho ho hai jaja़bā
sulajhā leṃge ulajhe riśtoṃ kā maṃjhā
hā hā māṃjhā, hā hā māṃjhā
hā hā māṃjhā
riśte paṃkhoṃ ko havā deṃge
riśte darda ko davā deṃge
jīta kabhī, hāra kabhī
gama to yāroṃ hoṃge do pala ke mehamāna
hamma riśte dehalījeṃ bhī lāgheṃge
riśte lahū bhī māgeṃgeṃ
āṃśu kabhī, motī kabhī
jāna bhī māṃge yāroṃ kara deṃge kurbāna
bisare yāroṃ ko bhūlā deṃge
soyī ummīdeṃ jagā deṃge
ho ho hai jajbā, ho ho hai jajbā
sulajhā leṃge ulajhe riśtoṃ kā māṃjhā
ho ho barphīlī, ā~khoṃ meṃ
pighalā sā dekheṃge hama kala kā ceharā
ho ho patharīle, sīne meṃ
ubalā sā dekheṃge hama lāvā gaharā
agana lagī, lagana lagī
ṭūṭe nā, ṭūṭe nā jaja़bā ye ṭūṭe nā
magana lagī, lagana lagī
kala hogā kyā kaha do
kisa ko hai paravāha
paravāha, paravāha
ho o rūṭhe khāboṃ ko manā leṃge
kaṭī pataṃgoṃ ko thāmeṃge
hāṃ hāṃ hai jaja़bā, ho ho hai jaja़bā
sulajhā leṃge ulajhe riśtoṃ kā māṃjhā
hamma kā māṃjhā, hamma kā māṃjhā
hamma kā māṃjhā
Facts about the Song
Film | Kai Po Che |
Year | 2013 |
Singer | Amit Trivedi |
Music | Amit Trivedi |
Lyrics | Swanand Kirkire |
Actors | Sushant Singh Rajput, Rajkummar Rao, Amit Sadh, Amrita Puri |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को