मुझे हक है – Mujhe Haq Hai Lyrics in Hindi
“मुझे हक है” 2006 की प्रसिद्ध फ़िल्म विवाह का गाना है। इसे सुरों से सजाया है श्रेया घोषाल और उदित नारायण ने व संगीतबद्ध किया है रविन्द्र जैन ने। रविन्द्र जैन की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहिद कपूर, अमृता राव, आलोक नाथ और अनुपम खेर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें मुझे हक है के बोल हिंदी में (Mujhe Haq Hai Lyrics)–
“मुझे हक है” लिरिक्स
मुझे हक है
तुझको जी भर के मैं देखूँ
मुझे हक है
बस यूँ ही देखता जाऊँ
मुझे हक है
पिया-पिया
पिया-पिया बोले मेरा जिया
तुम्हें हक़ है
ढल रही, पिघल रही, ये रात धीरे-धीरे
बढ़ रही है प्यार की, बात धीरे-धीरे
चूड़ियाँ गुनगुना के, क्या कहे सजना
रात की रात जगाऊँ, मुझे हक है
चाँद पूनम का चुराऊँ, मुझे हक है
पिया-पिया बोले…
कल सुबह तुझसे मैं दूर चला जाऊँगा
एक पल को भी तुझे भूल नहीं पाऊँगा
ये चेहरा, ये मुस्कान आँखों में भर के
मैं तेरी याद में तड़पूँ, मुझे हक है
तुझसे मिलने को मैं तरसूँ, मुझे हक है
पिया-पिया बोले…
विवाह से जुड़े तथ्य
फिल्म | विवाह |
वर्ष | 2006 |
गायक / गायिका | श्रेया घोषाल, उदित नारायण |
संगीतकार | रविन्द्र जैन |
गीतकार | रविन्द्र जैन |
अभिनेता / अभिनेत्री | शाहिद कपूर, अमृता राव, आलोक नाथ, अनुपम खेर |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मुझे हक है गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Mujhe Haq Hai रोमन में-
Mujhe Haq Hai Lyrics in Hindi
mujhe haka hai
tujhako jī bhara ke maiṃ dekhū~
mujhe haka hai
basa yū~ hī dekhatā jāū~
mujhe haka hai
piyā-piyā
piyā-piyā bole merā jiyā
tumheṃ haक़ hai
ḍhala rahī, pighala rahī, ye rāta dhīre-dhīre
baढ़ rahī hai pyāra kī, bāta dhīre-dhīre
cūड़iyā~ gunagunā ke, kyā kahe sajanā
rāta kī rāta jagāū~, mujhe haka hai
cā~da pūnama kā curāū~, mujhe haka hai
piyā-piyā bole…
kala subaha tujhase maiṃ dūra calā jāū~gā
eka pala ko bhī tujhe bhūla nahīṃ pāū~gā
ye ceharā, ye muskāna ā~khoṃ meṃ bhara ke
maiṃ terī yāda meṃ taड़pū~, mujhe haka hai
tujhase milane ko maiṃ tarasū~, mujhe haka hai
piyā-piyā bole…
Facts about the Song
Film | Vivah |
Year | 2006 |
Singer | Shreya Ghoshal, Udit Narayan |
Music | Ravindra Jain |
Lyrics | Ravindra Jain |
Actors | Shahid Kapoor, Amrita Rao, Alok Nath, Anupam Kher |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को